Cg Forest Guard Previous Year Question Paper PDF Download

Cg Forest Guard का बीते कुछ वर्षो का प्रश्न पत्र आप ढूंढ रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह आये हुए हैं। इस लेख में हम आपको बीते कुछ वर्षो के प्रश्न पत्र से अवगत कराएँगे, साथ ही छत्तीसगढ़ वन रक्षक पद के महत्वूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से बताएँगे।

छत्तीसगढ़ वन रक्षक से जुडी जानकारी जैसे, लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता, उनके पाठ्यक्रम, न्यूनतम योग्यता जैसे बिंदु को भी इस लेख के माध्यम से अवगत कराएँगे। जो आपको वन रक्षक के पद को क्रैक करने में योगदान देगा। दोस्तों इस लेख को आप अपने दोस्तों के साथ Share करें। जिससे की वह भी इस परीक्षा को अच्छे अंको के साथ निकाल सकें।

Chhattisgarh Forest Guard | छत्तीसगढ़ वन रक्षक thumb image

Chhattisgarh Forest Guard | छत्तीसगढ़ वन रक्षक

छत्तीसगढ़ वन रक्षक पद का कार्य – वनों की कटाई, जंगली-जानवरों को शिकारियों से सुरक्षा प्रदान करने के लिए नियुक्त किया जाता हैं। साथ ही समय-समय पर जानवरों की गणना, जानवरों व पेड़ों की चोरी को रोकथाम के लिए नियुक्त किया जाता हैं।

दोस्तों इस वर्ष होने वाले Chhattisgarh Forest Guard की नौकरी की तैयारी आप गंभीरता पूर्वक कर रहे हैं, और आपने सोच लिया हैं की इस वर्ष इस पद के लिए नियुक्त होना ही हैं, तो हम आपके लिए नीचे Forest Guard Previous Year Question Paper in Chhattisgarh का PDF आपके लिए लिखित कर दिए हैं। आप नीचे स्क्रॉल करके Download कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ वन सरंक्षक की महत्वपूर्ण जानकारी –

Category
पद का नाम वन रक्षक
विभाग का नाम वन विभाग / वन सरंक्षक छत्तीसगढ़
शैक्षणिक योग्यता 10+2 उत्तीर्ण
वेतनमान लेवल-4, (5200-20200 Grad pay 1900/-)
आयु 18 से 40 वर्ष
शारीरिक आहर्ता ऊंचाई –
Boys – 152Cm to 163 Cm
Girls – 145Cm to 150Cm
चयन प्रक्रिया शारीरिक दक्षता > लिखित परीक्षा > मेरिट सूची > चिकित्सीय परीक्षा > चयन सूची
कुल अंक 210 (100 शारीरिक दक्षता + 100 लिखित परीक्षा + 10 बोनस अंक)
ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई साइट www.forest.cg.gov.in
मुख्य वेबसाइट http://forest.cg.gov.in

Qualification of Forest Guard Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ वन विभाग शारीरिक दक्षता, चयन प्रक्रिया एवं अन्य

Cg Forest Guard के Syllabus और चयन प्रक्रिया को जानने से पहले वन विभाग में होने वाले महत्वपूर्ण परीक्षा शारीरिक दक्षता के बारे में जानना चाहिए। क्योंकि कोई भी अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता को निकाले बिना लिखित परीक्षा में नहीं बैठ सकता हैं। आइये शारीरिक दक्षता के भिन्न-भिन्न पहलुओं पर नजर डालते हैं –

शारीरिक दक्षता (Physical Fitness of Chhattisgarh Forest Guard Bharti)

एक वन रक्षक अभ्यर्थी को मानसिक रूप से स्वस्थ रहने की आवश्यकता तो हैं, किन्तु लिखित परीक्षा में बैठने से पूर्व परीक्षार्थी को शारीरिक दक्षता में उत्तीर्ण होना बहुत ही आवश्यक हैं।

शारीरिक दक्षता को उत्तीर्ण करने के लिए आपको चार चरणों से गुजरना होगा। लेकिन उससे पहले आपको ऊंचाई और सीना का माप देना होगा। जिसके बाद आपको 200 मीटर, 800 मीटर, लंबीकूद और गोला फेंक को निकलना होगा। जिसमें अंक कुछ इस प्रकार से हैं –

शारीरिक माप-दंड पुरुष वर्ग महिला वर्ग
ऊंचाई ST वर्ग 152 Cm145 Cm
ऊंचाई अन्य वर्ग 163 Cm150 Cm
सीना 79 Cm
सीना फुलाव +5 Cm

(Note- नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सीना फुलाव को शून्य किया जा सकता हैं।)

200 मीटर दौड़ 25 अंक
800 मीटर दौड़ 25 अंक
लम्बी कूद 25 अंक
गोला फेंक 25 अंक
कुल100 अंक
समय के साथ पूर्ण जानकारी देखें Download PDF

(Note- शारीरिक दक्षता में 60% अंक लाना अनिवार्य हैं, इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने पर ही लिखित परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।)

वन रक्षक पद के लिए आयु, वेतनमान, एवं चयन प्रक्रिया

#आयु – अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 एवं अधिकतम उम्र 40 वर्ष होना चाहिए। 05 वर्ष की आयु में छूट की पात्रता भी हो सकती हैं।

#वेतनमान – वन सरंक्षक के पद पर वेतनमान लेवल-4 रहता हैं, तथा 5200-20200 ग्रेड पे 1900/- रहता हैं। परिवीक्षा अवधि पे रहने पर प्रारम्भ के 3 वर्ष तक 70%, 80% & 90% तक ही वेतनमान देने की पात्रता होगी।

#चयन प्रक्रिया – चयन प्रक्रिया ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने के बाद सबसे शारीरिक दक्षता एवं मापदंड होगा। जिसमे परीक्षार्थी को 60% अंक लाना अनिवार्य हैं। इतने अंक लाने पर ही लिखित परीक्षा में बैठने की अनुमति होगी। इसके साथ ही मेरिट लिस्ट निकलने से पहले बोनस अंक दिया जा सकता हैं। (यदि प्रमाण पत्र हो तो)

तत्पश्चात मेरिट लिस्ट निकाला जायेगा। मेरिट सूची में नाम होने के बाद Medical Test से गुजरना होगा। जिसमे पास होने के बाद ही आप इस पद के लिए चुने जा सकता हैं। Forest Guard में इस प्रकार कुल 210 अंक लिखित, और फिटनेस टेस्ट हैं।

Cg Forest Guard Exam Marks

  • शरीरिक दक्षता – 100 अंक
  • लिखित परीक्षा – 100 अंक
  • बोनस अंक – 10 अंक

(बोनस अंक NCC प्रमाण पत्र, राष्ट्रीय खेल-कूद, सिंगल पर्सन गेम, और स्पोर्ट पर्सन को ही प्रमाण पत्र लाने की स्थिति में दिया जायेगा)

#पैदल चालान – प्रावीण्य सूची में स्थान पाए उम्मीदवारों को 25 किमी का पैदल चाल चलना होगा। जिसे पुरुष उम्मीदवार को 04 घंटे तथा महिला अभ्यर्थी को 04 घंटे 14 मिनट में दुरी तय करनी होगी। इस दुरी को समय पर नहीं कर पाने पर अभ्यर्थी को अपात्र घोषित कर दिया जाता हैं।

Syllabus of Forest Guard Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ वन रक्षक हेतु पाठ्यक्रम एवं परीक्षा पैटर्न

दोस्तों इस इस परीक्षा को Crack करने के लिए आपको कड़ी मेहनत और बिना इधर-उधर ध्यान भटकायें पढ़ना होगा, नहीं तो इस Compittion के जमाने में इस Exam को नहीं निकाल पाएंगे। गम्भीरता पूर्वक पढ़ना ही आपका एक मात्र मकसद होना चाहिए। तभी इस नौकरी के लिए उम्मीदवार बन सकते हैं।

02 घंटे तक चलने वाली इस परीक्षा में आपको सामान्य बुद्धि क्षमता, विश्लेषण क्षमता तथा अंक गणित के प्रश्न पूछे जा सकते हैं। सभी प्रश्नो में एक-एक अंक रहेगा, जो वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे। इस प्रकार छत्तीसगढ़ वन रक्षक लिखित परीक्षा में कुल 100 अंक होंगे।

Syllabus & Other Full Details Chack PDF – Download PDF

Cg Forest Guard Previous Year Quetion Paper PDF Download in Hindi & English

किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को निकालने के लिए उसके परीक्षा पैटर्न और बीते हुए वर्षो के प्रश्न पत्रों को देखना जरुरी होता हैं। तब जाकर कोई परीक्षार्थी प्रतियोगिता पेपर को निकालता हैं। तो दोस्तों आपके Cg Forest Guard का Previous Question Paper नीचे दिए हुए हैं। आप इसे अच्छे से अध्ययन करके अपनी जॉब को सुरक्षित कर लीजिये। हम आपकी उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

CategoryPDF
Cg Forest Guard Old Question Paper 2021Download PDF
Cg Forest Guard Old Question PaperDownload PDF
Cg Forest Guard Old Question PaperDownload PDF
Cg Forest Guard Old Question PaperDownload PDF

Best books for forest guard of Chhattisgarh

Book No. 01- Chhattisgarh Van Rakshak Guide (सभी विषयों के लिए)

Cg Forest Guard Book

Book No. 02- Master Reasoning Book Mathematics

Master Reasoning Book Mathematics

Other Competitive Exam Old Year Question Paper Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ वन रक्षक का Syllabus क्या हैं?

सामान्य बुद्धि क्षमता, विश्लेषण क्षमता तथा अंक गणित हैं।

छत्तीसगढ़ वन रक्षक की चयन प्रक्रिया कैसे होगी?

ऑनलाइन आवेदन > शारीरिक दक्षता परीक्षा > लिखित परीक्षा > मेरिट सूची > मेडिकल टेस्ट > 25 किमी का पैदल चाल

छत्तीसगढ़ वन रक्षक का वेतन कितना होता हैं।

Grad pay 1900/-

छत्तीसगढ़ वन रक्षक की जिम्मेदारियां क्या हैं?

वनों की कटाई, जंगली-जानवरों को शिकारियों से सुरक्षा प्रदान करने के लिए नियुक्त किया जाता हैं।

छत्तीसगढ़ वन रक्षक की तैयारी कैसे करें?

सबसे पहले शारीरिक मापदंड और दक्षता की तैयारी करे, उसके बाद ही पेपर की तैयारी को महत्व दें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.