Eklavya Exam Previous Question Paper PDF Download

अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा में सुधार के लिए EMRS योजना (Eklavya Model Residential School) सन 1997-98 में लागू किया हैं। जिसके अंतर्गत St वर्ग के बालक/बालिकाओ को आवासीय शिक्षा प्रदान करना हैं। जिसके लिए उन्हें Eklavya Exam से गुजरना पड़ता हैं।

हमने Eklavya Exam के प्रवेश परीक्षा को देखते हुए आप सब के लिए Eklavya Exam Previous Question Paper का PDF, Download करने का लिंक नीचे प्रदान कर रहे हैं तथा इस परीक्षा से जुड़ी syllabus, नियम-शर्ते एवं अन्य जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

Eklavya Exam Previous Year Question Paper PDF Download graphics image

Eklavya School Admission 2023-24

Eklavya School की प्रमुख उद्देश्य :-

  • अनुसूचित जनजाति के बालक और बालिकाओं के लिए आवासीय शिक्षण संस्था स्थापित करना।
  • इन संस्थाओं में पढ़ने वाले छात्र/छात्राओं के मानसिक, शारीरिक, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक, नैतिक विकास की गतिविधि को बढ़ावा देना हैं।
  • आदिम जाति के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराकर सामान्य जाति के समकक्ष लाना।
  • विद्यार्थियों में Competition की भावना जागृत कर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने हेतु सक्षम बनाना।
क्रमांकविवरणतिथि, समय एवं अन्य
1परीक्षा का नामएकलव्य प्रवेश परीक्षा (Eklavya Entrance Exam)
2Exam Modeऑफलाइन (पेन & पेपर के माध्यम से)
3परीक्षा का माध्यमहिंदी एवं अंग्रेजी
4Exam Conduct Bodyआदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग
5Official Websitewww.tribal.cg.gov.in
6ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रारम्भ तिथि01/02/2023
7ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि20/03/2023
8त्रुटि सुधर21 March to 27 March 2023
9ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु लिंकhttps://eklavya.cg.nic.in/

Facility of Eklavya Model Resident School

एकलव्य आवासीय विद्यालय में प्रमुख रूप से दी जाने वाली सुविधाएँ –

क्रमांक विवरण
1निःशुल्क मेस सुविधा
2भोजन आहार
3School Uniform (टी-शर्ट्स, शॉर्ट्स, ब्लेजर, पीटी जूता, जूता, मोजा, टाई, बेल्ट, ट्रैक शूट, बेग एवं अन्य)
4School Beg
5Daily Use Item’s (अंडर वियर, बनियान, टॉवेल, टूथब्रश, कोलगेट, नारियल तेल एवं साबुन (कपडे धोने एवं नहाने)
6स्वच्छता प्रसाधन हेतु (सेनेटरी नेपकिन)
7पाठ्य पुस्तक/ कापियां एवं लेखन सामग्री
8यात्रा व्यय (घर से स्कूल आने जाने)
9यात्रा भत्ता (विभिन्न गतिविधियों में विद्यार्थियों के बहार जाने पर दैनिक भत्ता)
10चिकित्सा व्यय

Eklavya Exam Previous Year Question Paper PDF Download | एकलव्य प्रवेश परीक्षा प्रश्न पत्र Download PDF Hindi Medium

दोस्तों आप अपने बच्चो को एकलव्य प्रवेश परीक्षा की गंभीरता से तैयारी करा रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आये हुए हैं। हम आपको बीते हुए वर्षो का प्रश्न पत्र उपलब्ध करा रहे हैं। जिससे आप अपने बच्चो की तैयारी को एक सही दिशा में मोड़ सकते हैं। उनके तैयारी को अन्य बच्चो के मुकाबले Next Level पर ले जा सकते हैं।

Download PDF पर Click करके आप आसानी से पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते हैं।

CategoryPDF
Eklavya Previous Year Question Paper 2023Download PDF
Eklavya Question Paper 2016Download PDF
Eklavya Question Paper 2017Download PDF
Eklavya Question Paper 2018Download PDF
Eklavya Question Paper 2019Download PDF
Eklavya Question Paper 2020Download PDF
Eklavya Question Paper 2015 to 2018Download PDF With Answer
Eklavya Model Question Paper 2023Download Model Question Paper

Eklavya Exam Eligibility, Exam Pattern

दोस्तों Eklavya Exam में आपको कक्षा 5वीं में अध्ययनरत होना आवश्यक हैं, इसके साथ ही आपको अनुसूचित जनजाति वर्ग (St वर्ग) के अन्तर्गत आना होगा। जो कक्षा 6वीं में निःशुल्क शिक्षा आवासीय रूप में दिया जाता हैं।

यह परीक्षा ऑफ लाइन मोड में होता हैं। जो लगभग 2 घंटे की होती हैं। हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम में इस पेपर का आयोजन होता हैं।

Eklavy Model Resident School में पढ़ने के लिए आपको आदिमजाति कल्याण विभाग द्वारा जारी चयन परीक्षा में मेरिट करना होगा।

जो OMR शीट द्वारा उत्तर का चयन करना हैं, प्रत्येक सही उत्तर देने के लिए 01 अंक दिया जाता हैं। OMR शीट डाउनलोड करे – Download PDF

आपके सिलेक्शन होने और विभिन्न दस्तावेजों होने पर ही आप एकलव्य आवासीय स्कूल पढ़ सकते हैं। प्रवेश नीति डाउनलोड करे – Download PDF

Exam Pattern (प्रश्न पत्रों की सरंचना – कक्षा 6वीं हेतु)

प्रश्न पत्र का स्तर NCERT/SCERT/CBSE द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुरूप कक्षा 5वीं के स्तर का होता हैं। विषय के अनुसार अंक व प्रश्नो का प्रकार कुछ इस प्रकार से हैं –

परीक्षा का प्रकार प्रश्नो की संख्या अंक
मानसिक क्षमता विकास 5050
अंकगणित 2525
भाषा (हिंदी, अंग्रेजी एवं क्षेत्रीय भाषा)2525
योग 100100

Note- दिव्यांग बच्चो के लिए 30 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाता हैं।

Eklavya Exam Selection Process | एकलव्य आवासीय विद्यालय हेतु चयन प्रक्रिया

Selection Process (चयन प्रक्रिया – कक्षा 6वीं हेतु)

ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने के बाद आपको प्रवेश पत्र मिलता हैं, जिसके सहायता से आप परीक्षा केंद्र में जाकर अपना प्रवेश परीक्षा दिला सकते हैं।

एकलव्य प्रवेश परीक्षा की परिणाम केंद्र/राज्य/जिलों तथा विद्यालयों के वेबसाइट में प्रदर्शित किये जाते हैं। इसके अलावा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास/ विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं उस जिले में संचालित एकलव्य आदर्श विद्यालयों में हेल्पडेस्क स्थापित रहेगा /हेल्प डेस्क के माध्यम से जानकारी प्राप्त की जाती हैं। Help Desk Contact Number के लिए डाउनलोड करे – Download HelpDesk PDF

इसके बाद प्रावधिक परीक्षा परिणाम जारी होगा। प्रावधिक सूचि में नाम होने से विद्यार्थी विद्यालय में प्रवेश लेने का अधिकार नहीं होगा। विद्यार्थी समस्त दस्तावेजों के सत्यापन और वांछित शर्तो को पूरा करने के बाद ही विद्यालय में प्रवेश लेने का अहर्ता रखेगा।

छात्र/छात्राओं का प्रवेश जारी मेरिट सूची के अनुसार ही किया जाता हैं। इसमें किसी भी परिस्थिति में अन्य विद्यालय में परिवर्तन नहीं किया जाता हैं।

काउंसिलिंग के लिए अनिवार्य दस्तावेज | Important Document For Eklavya School Counciling

Important Documents:-

  • कक्षा 5वीं उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र या विद्यालय में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र या PVTG जनजाति का प्रमाण पत्र
  • स्थानांतरण प्रमाण पत्र (Transfer Certificate)
  • चिकित्सा प्रमाण पत्र (Medical Certificate)
  • सिकलसेल जाँच प्रमाण पत्र
Download Important Document
  • प्रवेश निति – Download
  • School HelpDesk Contact Number – Download
  • OMR Sheet – Download
  • सभी प्रकार के प्रमाण पत्र की प्रति – Download

6 thoughts on “Eklavya Exam Previous Question Paper PDF Download”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.