CG PPT Previous Year Question Paper PDF Download

छत्तीसगढ़ प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट अर्थात CG PPT छत्तीसगढ़ राज्य के युवाओं को इंजिनीरिंग के क्षेत्र में प्रवेश के लिए एक अहम प्रवेश परीक्षा हैं। जो उन्हें राज्य के Polytechnic कॉलेजों में प्रवेश के लिए योग्यता प्रदान करती हैं।

इस पोस्ट के माध्यम से जुडी सभी जानकारी जैसे Syllabus, Exam Pattern, Qualification, और Cg PPT Previous Year Question Paper भी हिंदी और इंग्लिश माध्यम में आपको प्रदान करेंगे। पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी को यह पोस्ट जरूर Share करें।

CG PPT | Chhattisgarh Pre. Polytechnic Test Thumb Image

CG PPT 2024 | Chhattisgarh Pre. Polytechnic Test 2024

CG VYAPAM (छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल) द्वारा संचालित होने वाले यह प्रवेश परीक्षा, तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में प्रवेश चाहने वाले छात्र/छात्राओं के लिए प्रति वर्ष परीक्षा आयोजित की जाती हैं। 10वीं उत्तीर्ण या 12 में विज्ञान समूह के बच्चो के लिए तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए पॉलिटेक्निक शिक्षा अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करता हैं।

इस शिक्षा को पूर्ण करने के बाद आप BE (Bachelor of Engineering) के तीसरा सेमेस्टर में प्रवेश लेकर इंजीनियर भी बन सकते हैं। आइये इस परीक्षा के कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं को एक नजर डालते हैं।

Exam NameChhattisgarh Pre. Polytechnic Test (CG PPT)
Exam Conduct BodyCg VYAPAM
Exam ModeOff-Line (Pen & Paper)
Qualification10th Passed
Question TypeObjective
Total Marks150
Time3 Hours
Negative MarksNo
Selection ProcessExam > Cousenling > Admission
Online Application & Resultshttps://vyapam.cgstate.gov.in/

Chhattisgarh Pre Polytechnic Test Entrance Exam Pattern, and Selection Process

4 वर्षीय तकनीकी पाठ्यक्रम वाले इस परीक्षा में आपको वस्तुनिष्ठ प्रश्न देखने को मिलेगा, जिसमे किसी भी प्रकार नकारात्मक अंक शामिल नहीं हैं। इस प्रवेश परीक्षा को निर्धारित समय में ही पूरा करना हैं।

Selection Process – अन्य सभी प्रवेश परीक्षाओं के जैसे ही इनमे भी परीक्षा के बाद काउंसिलिंग का प्रावधान हैं। जिनमे मेरिट आने वाले विद्यार्थियों को जिले के शासकीय कॉलेज मिलने की पूरी सम्भवना होती हैं। तथा अन्य विद्यार्थियों को निजी कॉलेज में प्रवेश लेने पात्रता होती हैं। (कौन से कॉलेज में प्रवेश लेना हैं ये काउंसिलिंग के समय कॉलेज का चुनाव और जारी सूची पर निर्भर करता हैं). इसके साथ ही वह अपने मिले कॉलेज में अध्ययन कर सकता हैं।

पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रवेश लेने हेतु पात्रता | The Best Guide for Polytechnic Admission

  • पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रवेश के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10+2 अर्थात 10वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक हैं। कुछ विषयों के लिए 12वी उत्तीर्ण होना आवश्यक हैं।
  • किसी भी कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए व्यापम द्वारा होने वाले प्री टेस्ट में भाग लेना आवश्यक हैं।

Syllabus for Chhattisgarh Pre Polytechnic Test Entrance Exam

CG PPT Entrance Exam में कुल 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होते हैं, और उतने ही अंक दिया जाता हैं। इनमे किसी भी प्रकार के नकारात्मक अंक शामिल नहीं होते हैं। प्री पॉलिटेक्निक परीक्षा के Syllabus को एक नजर डालते हैं। CG PPT Previous Year Question को Download करने के लिए आप सीधे Scroll कर सकते हैं।

Syllabus for CG PPT को विषयवार देखते हैं –

#1- SCI|ENCE (विज्ञान) :-

पदार्थ के सामान्य गुणधर्म एवं ध्वनि द्रव्य : सरंचना एवं व्यवहार
प्रकाश, विद्युत् एवं चुंबकत्व तत्वों का वर्गीकरण, रासायनिक बंध, रासायनिक अभिक्रियाएं एवं महवपूर्ण रासायनिक यौगिक
प्राकृतिक संसाधन हमारा पर्यावरण

#1- MATHEMATICS (गणित) :-

बीजगणित त्रिकोणमिति
ज्यामिति निर्देशांक ज्यामिति
क्षेत्रमिति सांख्यकी
कंप्यूटर

नोट – Syllabus for PPT Download Hindi & English – Download

Cg PPT Previous Year Question Paper PDF Download in Hindi

तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र कैरियर बनाने की सोच रहे हैं, और आप इस परीक्षा की तैयारी को गंभीरता पूर्वक ले रहे हैं, तो आपको बीते वर्षों के प्रश्न पत्र को एक बार जरूर अध्ययन करना चाहिए। बीते वर्ष के प्रश्न पत्रों को देखने से होने वाले परीक्षा का अंदेशा लग जाता हैं।

जो परीक्षा के तैयारी को एक कदम आगे की ओर ले जाता हैं। किसी भी परीक्षा की तैयारी में टॉप करने से शासकीय महाविद्यालय मिलने की संभावना अधिक बढ़ जाती हैं। जो मानसिक और आर्थिक परेशानी को दूर कर सकती हैं।

हम नीचे बीते कई वर्षों के प्रश्न पत्र को एक साथ आपको डाउनलोड करने के लिए लिंक प्रोवाइड करा रहे हैं। अपने दोस्तों को यह पोस्ट जरूर शेयर करे, जिससे वह भी इस परीक्षा को आसानी से निकाल सकें।

CategoryPDF
CG PPT Entrance Exam Question Paper – 2023Download PDF
CG PPT Old Year Question Paper – 2022Download PDF
CG PPT Previous Year Question Paper – 2021Download PDF
CG VYAPAM PPT Entrance Exam Question Paper – 2019Download PDF
Chattisgarh Pre. Polytechnic Test Question Paper – 2018Download PDF

PPT 2023 की तैयारी कैसे करें? जानिए टिप्स और ट्रिक्स | How to Prepare for CG PPT 2023? Know the Tips and Tricks

  • कोई भी परीक्षा के Syllabus को अच्छी तरह समझने की कोशिश करें और प्रत्येक विषय को समान महत्व दें।
  • परीक्षा के पिछले वर्षों के सभी प्रश्न – पत्रों को हल करने की कोशिश करें।
  • अपनी कमजोरियों को सुधारने की कोशिश करें।
  • परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रकार के प्रश्नों के लिए Practice Set, Mock Tests, Semple papers आदि का नियमित रूप से अभ्यास करें।
  • परीक्षा से पहले और परीक्षा के दौरान स्वस्थ, संतुलित, और पोषक आहार का सेवन करें, पर्याप्त नींद लें। जितना हो सकते Stress से मुक्त रहें, और सकारात्मक सोच बनाकर रखें।

Conclusion – इस पोस्ट के माध्यम से, हमने (cgexamquiz.com team) छत्तीसगढ़ तकनीकी शिक्षा (CG PPT) के बारे में संक्षिप्त जानकारी और बीते वर्षों की प्रश्न पत्र प्रोवाइड कराएं हैं। यदि आप इस परीक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ पर जाँच कर सकते हैं।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.