CG TET Previous Year Question Paper In Hindi

बीते कुछ वर्षो में हुए CG TET का Question Paper, हम आपको इस पेज के माध्यम से PDF फॉर्मेट में उपलब्ध करा रहे हैं। Previous Year का Question Paper आपको Exam के फॉर्मेट और Pattern को समझने में मदद करेगी। इस पोस्ट के माध्यम से वर्ग 03 और वर्ग 02 के अभ्यर्थियों के लिए पीडीऍफ़ उपलब्ध करा रहे हैं।

CG TET Thumbnail |छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा thumb image

CG TET Previous Year Question Paper in Hindi & English | छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा Question Paper Download PDF

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर (CGVYAPAM) द्वारा ली जाने योग्यता परीक्षा CGTET की तैयारी आप गंभीरता पूर्वक कर रहे हैं, तो आपको Previous Year हुए Exam Paper की आवश्यकता पड़ेगा। चूँकि Previous Year हुए छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा में होने वाले Exam Paper का Pattern छुपा हुआ होता हैं। यदि आप इस वर्ष हो रहे CG TET को निकालना चाहते हैं तो आपको जरूर से एक बार नीचे दिए PDF को Download करके अध्ययन करना चाहिए।

इस Post के द्वारा CG TET Previous Year Question Paper हम Hindi और English में Pdf उपलब्ध करा रहे हैं। जिसे अध्ययन करके आप अपनी तैयारी को बेहतरीन प्रगति दे सकते हैं।

आइये Pdf Download करने से पहले इस Exam की कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं को देखते हैं –

Exam NameCGTET
(Chhattisgarh Teacher Eligibility Test)
Exam ModeHindi and English
Exam LocationChhattisgarh, India
Exam Conducting BodyChhattisgarh Vyapam
Total Mark in this Exam150
Passing Mark60%

Chhattisgarh Teacher Eligibilty Test, Exam Pattern and Guide

Chhattisgarh Teacher Eligibility Test में परीक्षा दिलाने वाले परीक्षार्थी की मानसिक और बौद्धिक स्तर का परिक्षण किया जाता हैं। परीक्षार्थी सबसे ज्यादा Confused बाल विकास में होता हैं। ज्यादातर प्रश्नों को मानसिक एवं बौद्धिक स्तर में घुमावदार दिया हुआ होता हैं। आप नीचे PDF Download करके गंभीरता से अध्ययन कर सकते हैं।

#01 :- शिक्षक की योग्यता के लिए छत्तीसगढ़ शिक्षक योग्यता परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक हैं। CGVYAPAM द्वारा ली जाने वाली परीक्षा वस्तुनिष्ठ होगा।

#02 :- इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होते हैं। जिसका कुल अंक 150 ही होता हैं। समय 2:30 घंटे होते हैं।

#03 :- छत्तीसगढ़ योग्यता परीक्षा मे कोई भी ऋणात्मक अंक नहीं होता हैं।

Syllebus of CG TET

छत्तीसगढ़ शिक्षक योग्यता परीक्षा, दो चरणों में होता हैं- प्रथम पाली में कक्षा 1 से कक्षा 5 तक की कक्षाओं में शिक्षक बनने वाले अभ्यर्थियों के लिए होता है। द्वितीय चरण में कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाओं में शिक्षक बनने वाले अभ्यर्थियों के लिए Exam होता हैं। तो आइये दोनों प्रकार के परीक्षार्थियों के लिए देखते हैं – Syllebus of CG TET.

#प्रथम पेपर :- परीक्षा की अवधि 2:30 घंटे। (प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए)

बाल विकास एवं शिक्षाशास्र 30 बहु-विकल्पीय प्रश्न 30 अंक
भाषा – 1 (हिंदी) 30 बहु-विकल्पीय प्रश्न 30 अंक
भाषा – 2 (अंग्रेजी) 30 बहु-विकल्पीय प्रश्न 30 अंक
गणित 30 बहु-विकल्पीय प्रश्न 30 अंक
पर्यावरण अध्ययन 30 बहु-विकल्पीय प्रश्न 30 अंक
कुल – 150 बहु-विकल्पीय प्रश्न 150 अंक
Download 1 to 5 Class Syllebus Click Their हिंदी English

#द्वितीय पाली पेपर :- परीक्षा की अवधि 2:30 घंटे। (पूर्व माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए)

बाल विकास एवं शिक्षाशास्र 30 बहु-विकल्पीय प्रश्न 30 अंक
भाषा – 1 (हिंदी) 30 बहु-विकल्पीय प्रश्न 30 अंक
भाषा – 2 (अंग्रेजी) 30 बहु-विकल्पीय प्रश्न 30 अंक
गणित एवं विज्ञान विषय
(गणित और विज्ञान शिक्षक के लिए)
60 बहु-विकल्पीय प्रश्न 60 अंक
सामाजिक अध्ययन विषय
(सामाजिक अध्ययन शिक्षक के लिए)
60 बहु-विकल्पीय प्रश्न 60 अंक
कुल – 150 बहु-विकल्पीय प्रश्न 150 अंक
Download 6 to 8 Class Syllebus Click Their हिंदी English

छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा सम्बन्धी प्रावधान :-

  • समय 03 घंटे का होता हैं।
  • Question Paper में सभी प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ होंगे। सभी Questions के चार विकल्प दिए जाते हैं। जिसमे से एक सही विकल्प चुनकर दिए गए OMR Sheet पर काला या नीला स्याही से गोला लगाना होता हैं।
  • इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं हैं।
  • छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा ली जानी वाली CG TET Exam शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आहर्ता मात्र होगी।
  • सभी शालाओं में नियुक्ति के लिए यह प्रमाण पत्र अनिवार्य हैं।
  • प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शालाओं के लिए अलग-अलग परीक्षा आयोजित होगी।
  • इस परीक्षा में पात्रता हेतु अभ्यर्थियों को न्यूनतम 60% अंक पाना आवश्यक हैं। Sc/St/Obc तथा दिव्यांग अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में पात्रता हेतु न्यूनतम 50% अंक लाना आवश्यक हैं।
  • एक बार परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी के लिए यह वैधता आजीवन रहेगी।

Previous Question Paper of CG TET Exam Download PDF

दोस्तों दिए हुए लिंक में आपको वर्ष 2016, 2017 एवं 2019 में हुए छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा की Question Paper को उपलब्ध करा रहे हैं। उसके साथ ही CGVYAPAM द्वारा जारी Model Answer भी आपको Provide करा रहे हैं। ताकि आपको उत्तर ढूंढने में कोई परेशानी ना हो।

#प्राथमिक विद्यालय शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए प्रश्न पत्र :-

Category PDFFinal Answer
Question Paper – 2016Download PDF Click Here
Question Paper – 2017 Download PDF Click Here
Question Paper – 2019 Download PDF Click Here
Question Paper – 2022Download PDF_Na_

#उच्च प्राथमिक विद्यालय शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए प्रश्न पत्र :-

Category PDFFinal Answer
Question Paper – 2016Download PDF _Na_
Question Paper – 2017 Download PDF _Na_
Question Paper – 2019 Download PDF _Na_
Question Paper – 2022Download PDF _Na_

दोस्तों CGTET Exam के Expert द्वारा सुझाया गया Book को हम हमारे वेबसाइट www.cgexamquiz.com के माध्यम से नीचे उसके लिंक Provide करा रहे हैं। आप इसे देखकर ऑफलाइन या सीधे ऑनलाइन खरीद कर पढ़ सकते हैं।

3 thoughts on “CG TET Previous Year Question Paper In Hindi”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.