Cg Labor Inspector Previous Year Question Paper Download Hindi

हेलो दोस्तों, श्रम विभाग में होने वाले Asst. Labor Officer, Cg Labor Inspector और Deputy Labor Officer की पुराने वर्ष की प्रश्न पत्र आप ढूंढ रहे है, तो आप बिल्कुल सही लेख में आये हुए हैं। हम इस लेख के माध्यम से इन तीनों प्रश्न पत्रों के Previous Year Question Paper आपको Hindi & English Format में पीडीऍफ़ उपलब्ध करा रहे हैं। जिसे कही भी डाउनलोड कर अध्य्यन कर सकते हैं।

साथ ही इस लेख के माध्यम हम आपको महत्वपूर्ण जानकारी, इनके पाठ्यक्रम तथा चयन प्रक्रिया से भी अवगत कराएंगे। जिससे आपको सरकारी नौकरी मिलने में सफलता प्राप्त हो सकें। इस लेख को आप अपने उन दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं, जो श्रम विभाग की तैयारी कर रहें हैं।

Cg Labor Inspector Previous Year Question Paper Thumb Image

Cg Labor Dept. | छत्तीसगढ़ श्रम विभाग

छत्तीसगढ़ श्रम विभाग (Cg Labor Dept) की विभिन्न पोस्ट की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी को मैं बताना चाहूंगा। कोई भी विभाग जनसामान्य के हितों के लिए कार्य करता हैं। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ श्रम विभाग छत्तीसगढ़ के श्रमिकों के आर्थिक, सामाजिक और शारीरिक संरक्षणों के हितो के लिए श्रम अधिनियम के तहत कार्य करता हैं। श्रमिकों एवं प्रबंधन के मध्य परस्पर सामंजस्य बनाकर, सभी के हितों के लिए कार्य करता हैं।

Cg Labor Dept. में होने वाले विभिन्न एग्जाम – Cg Labor Officer, Cg Labor Inspector, तथा Cg Deputy Labor Officer के पोस्ट में चयन कराने के लिए आपको गंभीरता पूर्वक अध्ययन करना होगा। जो आपको इस विभाग की ओर कदम बढ़ाने में मदद करेगी। जिसके लिए उनके Syllabus, और Previous Year Question Paper को समझना बहुत ही आवश्यक हैं।

बीते वर्ष के प्रश्न पत्रों को देखने से पहले हम आपको इनके महत्वपूर्ण जानकारी, तथा पाठ्यक्रम (Syllabus) से अवगत कराना चाहेंगे। प्रश्न पत्र को Download करने के लिए आप नीचे स्क्रॉल कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण जानकारी :-

Category
परीक्षा का नामछत्तीसगढ़ श्रम अधिकारी, श्रम निरीक्षक एवं सहायक श्रम अधिकारी
(Cg Labor Officer, Cg Labor Inspector, Cg Deputy Labor Officer)
परीक्षा का माध्यम ऑफलाइन
परीक्षा शहर छत्तीसगढ़, भारत
परीक्षा लेने वाला विभाग CG VYAPAM
पद विभाग का नाम छत्तीस्गढ शासन श्रम विभाग
कुल अंक एवं प्रश्न 150
ऋणात्मक अंक 1/4
Cg Vyapam हेल्प लाइन नंबर 0771 – 2972780
Time – 10:00 AM to 05:00 PM
Age Criteria21 to 35 Year
Age Relaxation 05 Year
शैक्षणिक योग्यता किसी भी विषय में स्नातक की उपाधि, एवं कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान
वेतनमान Level-6, Level-7 & Level-8
ऑफिसियल वेबसाइट https://cglabour.nic.in/

Cg Labor Officer Entrance Exam Pattern, Qualification, Selection Process | छत्तीसगढ़ श्रम अधिकारी, निरीक्षक पद के लिए परीक्षा पैटर्न, योग्यता, एवं चयन प्रक्रिया

Cg Labor Department Post Qualification – श्रम विभाग के सभी पद के लिए किसी भी महाविद्यालय से स्नातक की उपाधि अनिवार्य हैं। अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 35 वर्ष हैं। (आयु में छूट की पात्रता भी शामिल हैं )

Labor Department Chhattisgarh Post Selection Process – किसी परीक्षार्थी को विभाग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा को पास करना होगा। उसके बाद मेरिट के आधार पर चयन किया जाता हैं।

Labor Officer & Inspector Post Exam Pattern – परीक्षार्थी को किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को निकालने के लिए कड़ी मेहनत और धीरज रखने की आवश्यकता हैं। आजकल के प्रतियोगी परीक्षाओं में PSC लेवेल की प्रश्न पूछे जा रहे हैं, जिसे गंभीरता के साथ पढ़ कर ही निकाला जा सकता हैं।

इस परीक्षा में 150 प्रश्न के साथ 150 अंक मिलेंगे। जिसे 03 घंटे के समय में निकालना होता हैं। जिसमे सभी विषयों के प्रश्नो को मिलाकर, कुछ घुमावदार प्रश्न, कुछ रीजनिंग जैसे कठिन सवाल भी देखने को मिल सकता हैं। 1 अनुपात 4 अंक की ऋणात्मक अंक भी दिया जा रहा हैं।

वेतनमान एवं परिवीक्षा अवधि – सहायक श्रम निरीक्षक को लेवल 6 – 25300 का वेतनमान देय होगा, जिसका ग्रैडपे – 25300 होता हैं। उसी प्रकार श्रम निरीक्षक को लेवेल 7 – 28700 का वेतनमान होगा, जिसका ग्रेडपे – 2800 होगा। तथा सहायक श्रम अधिकारी को लेवल 9, 38100 का वेतनमान होगा, जिसका ग्रेडपे – 4300 होता हैं। इन सब का वेतन निर्धारण इन्ही माध्यमों से होगा।

जो परिवीक्षा अवधि के समय 70%, 80% & 90% के एवज में वेतन देय होता हैं। परिवीक्षा अवधि काल समाप्त होने पर पूरा वेतन दिया जाता हैं।

Labor Dept. of Chhattisgarh Entrance Exam Syllabus | श्रम विभाग पोस्ट की पाठ्यक्रम

श्रम विभाग में कुल प्रश्न एवं अंक 150 का होगा। हम इस लेख पूरी सिलेबस की जानकारी नहीं डाल रहे हैं। अंक और उसके मुख्य बिंदु को दर्शा रहे हैं। syllabus की पूर्ण जानकारी के लिए इस तालिका के नीचे PDF दिया गया हैं।

विषय प्रश्न & अंक
सामान्य अध्ययन 65 अंक
कम्प्यूटर सम्बन्धी सामान्य ज्ञान 20 अंक
योग्यता संबंधी जानकारी 50 अंक
श्रम विभाग सम्बन्धी जानकारी 15 अंक
कुल 150 अंक
Download Full Syllabus & Exam Form Application – Download Syllabus PDF

Cg Labor Inspector Previous Year Question Paper Download PDF in Hindi

दोस्तों Cg Labor Inspector Previous Year Question Paper आप हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही माध्यम में डाउनलोड कर अच्छे से अध्ययन कर सकते हैं।

CategoryPdf
Cg Labor Inspector Old Question Paper – 2018Download PDF
Cg Labor Inspector Old Question Paper – 2015Download PDF

Cg Labor Officer Previous Year Question Paper Download PDF

Cg Labor Officer Question Paper Download Here..

CategoryPdf
Labor Inspector Previous Year Question Paper 2023Download PDF
Cg Labor Officer Old Question Paper – 2018Download PDF
Cg Labor Officer Old Question Paper – 2015Download PDF

Important Document of Cg Labor Dept. Post | छत्तीसगढ़ श्रम विभाग पद के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • छत्तीसगढ़ मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जीवित रोजगार पंजीयन
  • किसी संस्था में कार्यरत होने पर उस संस्था से NOC प्रमाण पत्र
  • मेडिकल प्रमाण पत्र (जिला अस्पताल से)

इस भर्ती में आप विभागीय नियम का पालन अनिवार्य रूप से करें। विभागीय नियम देखने के लिए सिलेबस वाले पीडीऍफ़ डाउनलोड जरूर अध्ययन करें।

Other Jobs Old Question Paper Download

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.