Cg Pre. MCA Entrance Exam Previous Year Question Paper

छत्तीसगढ़ प्री मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन (Pre. MCA) प्रवेश परीक्षा को Crack करने के लिए बीते कुछ वर्षों के प्रश्न पत्रों को ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये हैं।

Cg Pre. MCA Entrance Exam Thumbnail Image

इस पोस्ट के माध्यम से हम व्यापम द्वारा लिए जाने वाले Pre MCA Entrance Exam की प्रश्न पत्र, हिंदी व अंग्रेजी माध्यम से उपलब्ध करा रहे हैं। जिससे की यह प्रवेश परीक्षा दिलाने वाले अभ्यर्थी को Syllabus, Exam Pattern समझने में मदद मिल सके।

Chhattisgarh Pre. Master of Computer Application Entrance Exam

प्रति वर्ष आयोजित होने वाले Cg Pre. MCA Entrance Exam को अभ्यर्थी हजारों की संख्या में दिलाते हैं। जिसमे की चुनिंदा 100 विद्यार्थियों की ही चुनाव हो पाता हैं। आप इसी से अनुमान लगा सकते हैं की यह प्रवेश परीक्षा, कंप्यूटर एप्लीकेशन में पढाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए कितनी कठिन हैं।

Exam NamePre. MCA
Exam Host NameCg Vyapam
Exam ModeOffline (Pan & Paper)
Qualification12th (Mathematics) or PG Math Coordinate
Question TypeObjective
Total Question150
Time3 Hours
Negative MarksNo
Selection ProcessExam > Cousenling > Admission
Online Application & Result Linkhttps://vyapam.cgstate.gov.in/

Cg MCA Entrance Exam Selection Process & Exam Pattern | परीक्षा पैटर्न व चुनाव प्रक्रिया

2 वर्षीय मास्टर कंप्यूटर ज्ञान वाले इस परीक्षा में आपको Objective Question देखने को मिलेगा, जो लगभग 150 प्रश्न व उतने ही अंक का होगा। जिसमे किसी भी प्रकार की Negetive Marks नहीं रखा गया हैं। जिसे 03 घंटे की निर्धारित समय में पूरा करना हैं।

Selection Process – सभी प्रवेश परीक्षाओं के जैसे ही Pre MCA Chhattisgarh परीक्षा में भी चुनाव प्रक्रिया, काउन्सलिंग व दस्तावेज सत्यापन के बाद ही प्रवेश लिया जा सकता हैं। जिसके बाद अभ्यर्थी सभी प्रकार के फीस देकर अपनी अध्ययन जारी रख सकता हैं।

Syllabus of Cg Pre. MCA Entrance Exam 2024 | एमसीए परीक्षा की पाठ्यक्रम

किसी भी परीक्षा को अच्छे नम्बरों से उत्तीर्ण करने के लिए उसके पाठ्यक्रम (Syllabus) को जानना अति आवश्यक हैं। जिससे की उस परीक्षा में अच्छे नम्बरो से उत्तीर्ण किया जाए, और प्रवेश किसी सरकारी संस्था में हो सके हैं। यहाँ आपको हम इनके Syllabus को दर्शा रहे हैं, साथ ही नीचे हम आपको पीडीऍफ़ भी उपलब्ध करा देंगे।

“The Syllabus may be Comprise of follwing board areas-“

Mathematics (10+2) level75 Questions
Computer Awareness30 Questions
Analytical Ability & Logical Reasoning30 Questions
General Awareness15 Questions
Total150 Questions

The Detailed Syllabus for MCA is as follows-

#1- Mathematics:-

AlgebraCo-ordinate GeometryCalculus
Differential EquationsVectorTrigonometry
Probability and StatisticsLinear Programming

#1- Computer Awareness:-

Computer BasicsData Representation
Computer ArchitectureComputer Language
Flow Chart and Algorithms.
Analytical Ability and Logical Reasoning
General Awareness

“Note”:- For More Information Syllabus of pre. MCA Entrance Exam PDF – Download PDF

Cg Pre. MCA Entrance Exam Previous Year Question Paper PDF Download in Hindi

तकनिकी शिक्षा और उनके द्वारा निर्मित Skills भविष्य में बेरोजगार बैठने नहीं देगा। कंप्यूटर आधारित ज्ञान भविष्य में बहुत सारे नौकरियों को अपने अधिकार क्षेत्र में ले लेगा। कंप्यूटर आधारित ज्ञान को आगे बढ़ाने के लिए Pre. MCA Exam में प्रवेश लेकर अध्ययन करना, एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं।

इस परीक्षा की तैयारी आप गंभीरता पूर्वक कर रहे हैं, तो हम आपके लिए बीते कुछ वर्षों के प्रश्न पत्रों की श्रृंखला को पीडीऍफ़ के रूप में आप तक पहुंचा रहे हैं।

CategoryPDF
Cg Pre. MCA Exam Question Paper – 2023Download PDF
Cg Pre. MCA Exam Question Paper – 2022Download PDF
Cg Pre. MCA Exam Question Paper – 2021Download PDF
Cg Pre. MCA Entrance Exam Question Paper – 2019Download PDF
Cg Pre. MCA Entrance Exam Question Paper – 2018Download PDF

How to Prepare for Pre. MCA Exam 2024 | MCA प्रवेश परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

  • कोई भी परीक्षा हो, उनके Syllabus को अच्छी तरह समझना बहुत जरुरी हैं, और प्रत्येक विषय को समान महत्व दें।
  • परीक्षा के पिछले वर्षों के सभी प्रश्न – पत्रों को हल करने की कोशिश करें। ताकि आपको एक प्रकार की आईडिया लग जाएँ, की इस प्रवेश परीक्षा को कैसे निकला जाएँ।
  • परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रकार के प्रश्नों के लिए Practice Set, Mock Tests, Semple papers आदि का नियमित रूप से अभ्यास व अध्ययन करते रहें।
  • परीक्षा से पहले और परीक्षा के दौरान स्वस्थ, संतुलित, और पोषक आहार का सेवन करें, पर्याप्त नींद लें। जितना हो सकते Stress से मुक्त रहें, और सकारात्मक सोच बनाकर रखें।

Conclusion – इस पोस्ट के माध्यम से, हमने (cgexamquiz.com team) छत्तीसगढ़ तकनीकी शिक्षा (Pre. MCA) के बारे में संक्षिप्त जानकारी और बीते वर्षों की प्रश्न पत्र को हम पीडीऍफ़ के माध्यम से उपलब्ध करा रहे हैं। यदि आप इस परीक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ पर जाँच कर सकते हैं।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.