CG Vyapam MSc Nursing Question Paper PDF Download

छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (CG VYAPAM) हर साल MSc Nursing (CGMSCN) Entrance Examination का आयोजन करता हैं। इस परीक्षा के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न सरकारी और निजी कालेजों में CG Vyapam MSc Nursing Entrance Examination के माध्यम से ही प्रवेश मिलता हैं।

इस लेख में हम आपके लिए परीक्षा से जुडी सभी जानकारी और बीते हुए वर्षों की Question Paper पीडीऍफ़ के माध्यम से आप तक पहुंचाने के कोशिश कर रहे हैं।

Cg Vyapam MSc Nursing thumb image

CG Vyapam MSc Nursing Entrance Exam 2024

Cg MSc Nursing Entrance Exam में भाग लेने वालों अभ्यर्थी को इस प्रवेश परीक्षा से जुडी सभी जानकारियों से अवगत होना आवश्यक हैं। M.Sc. Nursing में भाग लेने वाले परीक्षार्थी को BSc Nursing, Post Basic BSc Nursing में कम से कम 55%अंको के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक हैं, तथा SC/ST/OBC/PWD के लिए 50% अंको के साथ पास होना जरुरी होता हैं, तब जाके वह प्रवेश के पात्र होता हैं।

Important Information Chhattisgarh MSc Nursing Exam

Exam NameCg Vyapam MSc Nursing Entrance Exam 2024
Exam Conduct BodyCg VYAPAM
Exam ModeOff-Line (Pen & Paper)
QualificationBSc Nursing, Post Basic BSc Nursing Passed in 50%
Indian Nursing Council or State Nursing Council Registration
Age21 to 35 Year’s Old
Question TypeObjective
Total Marks100
Time2 Hours
Negative MarksNo
Selection ProcessExam > Cousenling > Admission
Online Application & Resultshttps://vyapam.cgstate.gov.in/

Chhattisgarh MSc. Nursing Entrance Exam Pattern, and Selection Process

यह 2 साल का पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स हैं, जिसमें नर्सिंग के विभिन्न विषयों और शोध के बारे में पढ़ाया जाता हैं। Exam Pattern की बात करे तो वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होगा, जिसमें कोई भी नकारात्मक अंक शामिल नहीं किया गया हैं।

चयन प्रक्रिया (Selection Process) :- ऑनलाइन फॉर्म apply करने के बाद उम्मीदवार को परीक्षा दिलाना होगा। उसके बाद परिणाम तथा मेरिट सूचि का चयन किया जाता हैं। मेरिट लिस्ट के अनुसार आप शासकीय या निजी College में प्रवेश ले सकते हैं। लेकिन उससे पहले आपको काउंसिलिंग करना होता हैं। आपको जिस-जिस संस्था में प्रवेश लेना हैं उस College को चयन करना होता हैं। कुछ दिनों बाद चयन लिस्ट जारी कर दिया जाता हैं।

नर्सिंग परीक्षा की पात्रता | Cg MSc. Nursing Exam Eligibility

Cg Vyapam MSc Nursing Entrance Exam में भाग लेने के लिए, अभ्यर्थियों को निम्नलिखित पात्रता एवं मापदंडों को पूरा करना होगा।

  • उम्मीदवार को BSc Nursing / Post Basic BSc Nursing से 55% एवं SC/ST/OBC/PWD के उम्मीदवारों को 50 अंको के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक हैं।
  • उम्मीदवारों को 1 साल का नर्सिंग कामकाजी का अनुभव होना चाहिए।
  • उमीदवार को Indian Nursing Council या Chhattisgarh State Nursing Council से रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य हैं।
  • अभ्यर्थी की उम्र 21 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

CG Nursing Entrance Exam Syllabus | नर्सिंग प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम

इस परीक्षा में कुल 100 अंको के प्रश्न पूछे जायेंगे, जिसमे उतने ही अंक का समायोजन होगा। आइये देखते हैं इस परीक्षा में कौन-कौन पाठ्यक्रम के प्रश्न पूछे जा सकते हैं। साथ ही नीचे इस परीक्षा के Syllabus को आप डाउनलोड करके भी पढ़ सकते हैं-

Nursing FoundationsAnatomy & Physiology
MicrobiologyComputer & Nursing Infromatics
Communication & Educational TechnologyMedical Surgical Nursing
Child Health NursingMental Health Nursing
Midwifery and Gynaecological NursingCommunity Health Nursing
Nursing Research & StatisticsNursing Management
Download Nursing Syllabus Full Details Download PDF

Cg Vyapam MSc Nursing Previous Year Question Paper PDF Download in Hindi

बीते वर्ष के प्रश्न पत्र परीक्षा को अच्छे से समझे और पिछले वर्ष के प्रश्न को दो बार जरूर हल करके देखें। Cg Vyapam BSc Nursing की बीते कुछ वर्षो के प्रश्न को आप डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं। अपनी परीक्षा की तैयारी को गंभीरता पूर्वक कर सकते हैं। बीते हुए प्रश्न पत्र के संग्रह को exam की तैयारी कर रहे अपने दोस्तों को भी Share करें।

CategaryPDF
Cg MSc Nursing 2023 Question PaperDownload PDF
Cg MSc Nursing Old Year Question Paper 2022Download PDF
Cg MSc Nursing Old Year Question Paper 2021Download PDF
Cg MSc Nursing Previous Year Question Paper 2019Download PDF
Cg MSc Nursing Previous Year Question Paper 2018Download PDF

How to Prepare an Entrance Exam | प्रवेश परीक्षा की तैयारी कैसे करें

कोई भी परीक्षा की तैयारी के लिए परीक्षार्थी को निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए –

  • कोई भी परीक्षा के Syllabus को अच्छी तरह समझने की कोशिश करें और प्रत्येक विषय को समान महत्व दें।
  • परीक्षा के पिछले वर्षों के सभी प्रश्न – पत्रों को हल करने की कोशिश करें।
  • अपनी कमजोरियों को सुधारने की कोशिश करें।
  • परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रकार के प्रश्नों के लिए Practice Set, Mock Tests, Semple papers आदि का नियमित रूप से अभ्यास करें।
  • परीक्षा से पहले और परीक्षा के दौरान स्वस्थ, संतुलित, और पोषक आहार का सेवन करें, पर्याप्त नींद लें। जितना हो सकते Stress से मुक्त रहें, और सकारात्मक सोच बनाकर रखें।

Other Entrance Exam Old Question Paper

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.