Cg Hostel Warden Previous Year Question Paper Download

दोस्तों आप छत्तीसगढ़ 2024 में होने वाले Cg Hostel Warden Exam की Previous Year Question Paper ढूंढ रहे है तो, आप बिल्कुल सही जगह आये हुए हैं। हमारी टीम आपको Hindi & English फार्मेट में पीडीऍफ़ उपलब्ध करवा रहे हैं। जिसे आप तैयारी करके एक कदम आगे बढ़ सकते हैं।

Cg Hostel Warden Previous Year Question Paper in Hindi & English में आपको नीचे Download लिंक में प्राप्त हो जायेगा। इस पोस्ट में हम आपको Cg Hostel Warden से सम्बंधित जानकारी भी बताएंगे। जिसमे आपको परीक्षा का माध्यम, पैटर्न, सिलेबस, तथा महत्वपूर्ण दस्तावेजो की जानकारी भी बताएंगे। साथ ही हम आपको छात्रावास अधीक्षक/अधीक्षिका परीक्षा से सम्बंधित बेहतरीन बुक भी बताएँगे।

Cg Hostel Warden | Cg Hostel Superintendent image thumb

Cg Hostel Warden | Cg Hostel Superintendent | छात्रावास अधीक्षक एवं अधीक्षिका

दोस्तों छत्तीसगढ़ शासन प्रशासन द्वारा छात्रावास अधीक्षक एवं अधीक्षिका पद का बम्फर भर्ती का आयोजन किया जा रहा हैं। अगर आप भी मेरी तरह बेरोजगार है और बेरोजगारी को दूर करना चाह रहे है, तो यही सही मौका हैं। अपनी तैयारी को गंभीरता से करने का, जिससे Cg Hostel Warden और लड़कियों के लिए Cg Hostel Superintendent पद पर चयन कराने के लिए।

छात्रावास अधीक्षक एवं अधीक्षिका पद के कुछ महत्वपूर्ण जानकारी –

Category
परीक्षा का नामछात्रावास अधीक्षक एवं अधीक्षिका
(Cg Hostel Warden & superintendent)
परीक्षा का माध्यम ऑफलाइन
परीक्षा शहर छत्तीसगढ़, भारत
परीक्षा लेने वाला विभाग CG VYAPAM
पद विभाग का नाम आदिम जाति कल्याण विभाग
कुल अंक 150
Cg Vyapam हेल्प लाइन नंबर 0771 – 2972780
Time – 10:00 AM to 05:00 PM
Age Criteria18 to 35 Year
Age Relaxation 05 Year
शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण एवं कंप्यूटर सामान्य ज्ञान, व्यायाम में डिप्लोमा
वेतनमान लेवल 6 – 25300

Cg Vyapam Male & Female Warden Entrance Exam Pattern, Qualification, Selection Process | छात्रावास अधीक्षक/अधीक्षिका के लिए परीक्षा पैटर्न, योग्यता,

  • शैक्षणिक योग्यता – 1. कक्षा 12वीं या समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण, 2. कंप्यूटर सम्बन्धी सामान्य ज्ञान, 3. व्यायाम में डिप्लोमा या समतुल्य परीक्षा।
  • Exam Pattern – दोस्तों किसी भी परीक्षा में सर्वोच्च मेरिट लिस्ट में जगह बनाने के लिए आपको गहन अध्ययन के साथ-साथ उसके परीक्षा के पैटर्न को भी समझना आवश्यक हैं। इस परीक्षा में आपको कंप्यूटर के बेसिक अध्ययन, सामान्य ज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी तथा गणित विषय के प्रश्नो के साथ-साथ घुमावदार प्रश्न पूछे जाने की भी संभावना हैं।
  • चयन प्रक्रिया (Selection Process) – Apply Online Form > Written Exam > Medical Test > Verification Documents > Merit List
How To Apply Online Form Check PDF – https://cgvyapam.cgstate.gov.in

Syllabus of Cg Vyapam Male & Female Warden Entrance Exam | छात्रावास अधीक्षक एवं अधीक्षिका पाठ्यक्रम

किसी भी परीक्षा को निकालने के लिए उसके पाठ्यक्रम को जानना बहुत ही आवश्यक हैं। पाठ्यक्रम के अनुसार सभी परीक्षाओं का अंक निर्धारित होता हैं, जो एक गंभीरता से तैयारी कर रहे परीक्षार्थी के बहुत जरुरी हैं। इसी को मद्देनजर रखते हुए आपके सामने अंक से विभाजित Syllabus सूची हैं, तथा उसके नीचे में आपको पाठ्यक्रम की भी सूची मिल जाएगी। साथ ही हम आपको पूरी Cg Hostel Warden Syllabus का पीडीऍफ़ भी उपलब्ध करवा रहे हैं।

Syllabus Mark –

SyllabusMarks
कम्प्यूटर सम्बन्धी सामान्य ज्ञान 50 अंक
हिंदी – व्याकरण सहित 10 अंक
अंग्रेजी 10 अंक
गणित 20 अंक
सामान्य ज्ञान 15 अंक
समसायिक घटनाक्रम, खेलकूद एवं देश-विदेश 15 अंक
छत्तीसगढ़ की सामान्य जानकारी 20 अंक
बाल मनोविज्ञान 10 अंक
कुल 150 अंक

Cg Hostel Adhikshak Entrance Exam Syllabus Details –

  • कम्प्यूटर सम्बन्धी सामान्य ज्ञान – इसके अंतर्गत कम्प्यूटर का सामान्य परिचय, उपयोग, उनके प्रमुख भाग, प्रिंटर के प्रकार, Operating System, MS Office, Internet, Anti Virus, Multimedia के उपयोग, सीडी/डीवीडी की जानकारी, Google, Altavista, YouTube की सामान्य जानकारी आता हैं।
    Note – कम्प्यूटर सम्बन्धी सामान्य ज्ञान में 25 अंक लाना अनिवार्य हैं। 25 अंक लाने के बाद ही अन्य विषय के प्रश्नो को चेक या जोड़ा जायेगा।
  • हिंदी – व्याकरण सहित – इसके अंतर्गत हिंदी व्याकरण, पर्यायवाची शब्द, व्याकरण अशुद्धियाँ, मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ आता हैं।
  • अंग्रेजी – इसके अंतर्गत English Grammar, Transformation of Sentences, and Vocabulary आता हैं।
  • गणित – इसके अंतर्गत लघुत्तम एवं महत्तम समापवर्तक, औसत, प्रतिशत, साधारण ब्याज, लाभ-हानि, अनुपात-समानुपात, रेखा था कोण एवं त्रिकोणमिति आता हैं।
  • सामान्य ज्ञान – भारतीय राजनैनिक व्यवस्था एवं संविधान, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्र एवं सामान्य विज्ञान आता हैं।
  • समसायिक घटनाक्रम एवं देश-विदेश – राष्ट्रिय अन्तराष्ट्रीय घटना, खेल-कूद एवं साहित्य आएगा।
  • छत्तीसगढ़ की सामान्य जानकारी – इसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ इतिहास एवं सामान्य जानकारी, राजनैनिक घटनाक्रम एवं महत्वपूर्ण व्यक्तित्व आता हैं।
  • बाल मनोविज्ञान – छोटे-छोटे बच्चो से सम्बंधित बाल मनोविज्ञान के प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

Cg Hostel Warden Previous Year Question Paper Hindi & English Download PDF

छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक परीक्षा की विगत वर्षों की प्रश्न हम आपको तालिका में प्रदान कर रहे हैं। साथ ही आप इसे कभी भी डाउनलोड करके अपनी जॉब की तैयारी को गंभीरता से एक कदम आगे की ओर बढ़ा सकते हैं। जो आपके लिए काफी मददगार होगी।

CategoryDownload
Cg Hostel Warden Question Paper 2016Download PDF
Cg Hostel Warden Question Paper 2014Download PDF

Other Exam Previous Year Question Paper

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.