Cg Vyapam Teacher Previous Year Question Paper

क्या आप छत्तीसगढ़ शासन द्वारा होने वाले शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, और Cg Vyapam Teacher Previous Year Question Paper ढूंढ रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह आये हुए हैं। हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको छत्तीसगढ़ के सहायक शिक्षक, शिक्षक, और व्याख्याता पद के बीते कुछ वर्षों के प्रश्न पत्र उपलब्ध करा रहे हैं।

जिन्हे आप आसानी से हिंदी और इंग्लिश फॉर्मेट में Download कर सकते हैं। साथ ही आपको हम इस परीक्षा के महत्वपूर्ण जानकारी भी इस पोस्ट के माध्यम से Share कर रहे हैं। Question Paper डाउनलोड करने लिए नीचे स्क्रॉल करे।

Cg Vyapam Teacher Previous Year Question Paper thumb deigned image

Cg Vyapam Teacher Previous Year Question Paper | छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती

आप यहाँ तक पहुंचे है इसका मतलब आप भी छत्तीसगढ़ में होने वाले शिक्षक भर्ती की तैयारी जोरो-शोरों से कर रहे हैं। कोई भी प्रवेश परीक्षा में चयन होने के लिए उसके पाठ्यक्रम के साथ-साथ बीते कुछ वर्षों के प्रश्न पत्रों को जानना समझना जरुरी होता हैं। इस पोस्ट में हम आपके लिए Cg Vyapam Teacher Entrance Exam का previous Year Question Paper लेकर आये हुए हैं।

जिसे आप आसानी से Download कर अध्ययन कर सकते हैं। जो आपके तैयारी को एक नई दिशा में मोड़ सकता हैं। इस वर्ष हो रहे Cg Vyapam Teacher Bharti को निकलना चाहते हैं तो आपको जरूर से एक बार नीचे दिए PDF को Download करके अध्ययन करना चाहिए।

इस पोस्ट में हम आपको सरकारी नौकरी में कदम रखने के एक आयाम से रूबरू करा हैं। जिसे हम Cg Vyapam Teacher Previous Year Question Paper के नाम से सम्बोधित करते हैं। नीचे स्क्रॉल करके आप डाउनलोड कर सकते हैं। उससे पहले इस परीक्षा के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हैं।

परीक्षा का नाम CG VYAPAM TEACHER BHARTI
परीक्षा का माध्यम ऑफलाइन
परीक्षा केंद्र छत्तीसगढ़, भारत
परीक्षा संचालन निकाय लोक शिक्षण संचालनालय
कुल प्रश्न 150
ऋणात्मक अंक हाँ (1/4)
शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार
आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष
ऑफिसियल वेबसाइट https://eduportal.cg.nic.in
ऑनलाइन आवेदन करने का वेबसाइट https://cgvyapam.cgstate.gov.in
छत्तीसगढ़ व्यापम हेल्प लाइन नंबर 0771-2972780
अवकाश के दिनों पर – 8269801982

Cg Teacher Entrance Exam Selection Process, Educational Qualification, and Direct Recruitment Eligibility | छत्तीसगढ़ शिक्षक प्रवेश परीक्षा हेतु चयन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता एवं सीधी भर्ती पात्रता

सीधी भर्ती हेतु पात्रता की शर्ते –

  • 21 से 35 वर्ष की आयु होना अनिवार्य हैं।
  • Ded, Bed या समकक्ष और Tet उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं। वर्ग 01 के लिए लागू नहीं।
  • छत्तीसगढ़ के मूल निवासी होना अनिवार्य हैं।

Recruitment and Syllabus for the Post of assistant Teacher & Teacher| शिक्षक एवं सहायक शिक्षक पद हेतु शैक्षणिक आहर्ता एवं पाठ्यक्रम

  • सहायक शिक्षक पद हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी विषय आहर्ता अनुसार 12वीं कक्षा में 45% अंको के साथ उत्तीर्ण
    शिक्षक पद हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त महाविद्यालय से निर्धारित विषय में 45% अंको के साथ उत्तीर्ण
  • छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (CGTET) अथवा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में 50 एवं 60 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण।
  • विज्ञान प्रयोगशाला को छोड़कर सभी विषय शिक्षक के पद के लिए D.ed, Dled, Bed या Bled की डिप्लोमा में उत्तीर्ण होना आवश्यक हैं।
Mark & Syllabus for the Post of Asst. Teacher & Teacher –
बाल विकास एवं शिक्षा शास्र 30 अंक
सामान्य हिंदी 25 अंक
सामान्य अंग्रेजी 25 अंक
गणित 30 अंक
पर्यावरण अध्ययन 20 अंक
कंप्यूटर सम्बन्धी सामान्य ज्ञान 10 अंक
सामान्य ज्ञान 10 अंक

(Note – हिंदी और इंग्लिश दोनों माध्यम के पद हेतु )

Recruitment and Syllabus for the Post of Lecturer | व्याख्याता पद हेतु शैक्षणिक आहर्ता एवं पाठ्यक्रम

  • व्याख्याता पद हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त महाविद्यालय से स्नाकोत्तर की उपाधि, निर्धारित विषय में 45% अंको के साथ उत्तीर्ण
  • अथवा उनके समकक्ष उपाधि
Mark & Syllabus for the Post of Lecturer –
व्याख्याता – भौतिकी पद हेतु परीक्षा योजना व्याख्याता – गणित पद हेतु परीक्षा योजना व्याख्याता – वाणिज्य पद हेतु परीक्षा योजना अंक
आधुनिक एवं नाभिकीय भौतिकी बीज गणित, अनुक्रम और श्रेढ़ी, क्रमचय-संचय लेखाशास्र25-20-35 अंक
विद्युत गतिकीय एवं चुंबकत्व त्रिकोणमिति व्यवसाय अध्ययन 25-20-35 अंक
ध्वनि एवं प्रकाश ज्यामिति, कोआर्डिनेट ज्यामिति अर्थशास्र 25-20-30 अंक
गुरुत्वाकर्षण एवं गतिकीय सांख्यकी, प्रायिकता, रैखिक प्रोग्रामन 20-20 अंक
शैक्षिक मनोविज्ञान, शिक्षा में आकलन एवं मूल्यांकन, शिक्षण शास्र, शैक्षिक अभिवृत्ति शैक्षिक मनोविज्ञान, शिक्षा में आकलन एवं मूल्यांकन, शिक्षण शास्र, शैक्षिक अभिवृत्ति शैक्षिक मनोविज्ञान, शिक्षा में आकलन एवं मूल्यांकन, शिक्षण शास्र, शैक्षिक अभिवृत्ति 30 अंक
सामान्य हिंदी सामान्य हिंदीसामान्य हिंदी05 अंक
सामान्य अंग्रेजी सामान्य अंग्रेजीसामान्य अंग्रेजी05 अंक
कंप्यूटर की सामान्य जानकारी कंप्यूटर की सामान्य जानकारीकंप्यूटर की सामान्य जानकारी05 अंक
सामान्य ज्ञान सामान्य ज्ञान सामान्य ज्ञान 05 अंक
अवकलन-समाकलन20 अंक

परिवीक्षा अवधि – चयनित अभ्यर्थी को परिवीक्षा अवधि के समय प्रथम वर्ष 70%, द्वितीय वर्ष 80%, एवं तृतीय वर्ष 90% वेतन देयमान होगा। परिवीक्षा अवधि के समय चयनित शिक्षक का काम संतोषप्रद नहीं पाएं जाने पर उनकी सेवा को निरस्त भी किया जा सकता हैं।

Source –

Cg Vyapam Teacher Entrance Exam Selection Process | शिक्षक भर्ती का चयन प्रक्रिया

  • https://vyapam.cgstate.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन मांगकर, संभावित तिथि को ऑफलाइन मोड में परीक्षा ली जाती हैं।
  • नियोक्ता प्राधिकारी चयन व प्रतीक्षा सूची जारी करता हैं, जो एक वर्ष के लिए मान्य रहता हैं।
  • किसी दो अभ्यर्थी का सामान अंक होने पर, अभ्यर्थी के जन्मतिथि अनुसार प्राथमिकता दी जाती हैं।
  • व्यापम द्वारा जारी परीक्षा के अनुसार मुख्य मेरिट लिस्ट जारी की जाती हैं।

Previous Year Question Paper of CG VYAPAM Teacher Exam Download PDF Hindi & English

दोस्तों दिए हुए प्रश्न पत्र को डाउनलोड कर आप अपनी शिक्षक भर्ती की तैयारी को गंभीरता पूर्वक कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती परीक्षा की विगत प्रश्न पत्र का अध्ययन कर किसी भी परीक्षा की तैयारी को सही दिशा में ले जाया जा सकता हैं। जो एक अभ्यर्थी के लिए बहुत ही आवश्यक हैं।

#प्राथमिक विद्यालय के सहायक शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए प्रश्न पत्र :-

CategoryArts GroupSceince GroupEnglish Medium
Previous Year Question Paper 2023Download PDFDownload PDFDownload PDF
Question Paper – 2019Download PDFDownload PDFDownload PDF
Note- 2023 से सहायक शिक्षक भर्ती को सभी के एक जैसा कर दिया हैं।

#उच्च प्राथमिक/ पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए प्रश्न पत्र :-

CategoryScience & Maths GroupAgriculture Teacher
Previous Year Question Paper 2023Download PDFDownload PDF
Question Paper – 2019Download PDFDownload PDF

#व्यायाम एवं विज्ञान प्रयोग शाला शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए प्रश्न पत्र :-

CategoryScience Lab TeacherYoga & Exercise Teacher
Question Paper – 2019Download PDFDownload PDF

#व्याख्याता के लिए प्रश्न पत्र :-

Lecturer Subject20192023
ChemistryDownload PDF_Na_
PhysicsDownload PDF_Na_
MathematicsDownload PDF_Na_
CommerceDownload PDF_Na_
BiologyDownload PDF_Na_
EnglishDownload PDF_Na_

#अंग्रेजी माधयम शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए प्रश्न पत्र :-

CategoryTeacher
Question Paper – 2019Download PDF

Best Books Teacher Bharti Chhattisgarh

#Book No. 01- Cg Teacher Bharti Best Books

Chhattisgarh Vyapam Teacher Bharti

#Book No. 02- Chhattisgarh Teacher Bharti Solved Paper

Chhattisgarh Vyapam Teacher Bharti Solved Paper

#Book No. 03- Chhattisgarh Vyapam Teacher Bharti General Knowledge

Chhattisgarh Vyapam Teacher Bharti General Knowledge

Cg TET Previous Year Question Paper

शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे है तो आपको कभी ना कभी छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने का विचार आया ही होगा। इस पोस्ट के माधयम से हम आपको CGTET की पुरानी प्रश्न पत्र की पीडीऍफ़ हिंदी और अंग्रेजी फॉर्मेट में उपलब्ध करा रहे हैं।

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे, ताकि उन्हें भी शिक्षक भर्ती तथा CGTET उत्तीर्ण करने में किसी भी तरह की कठनाई महसूस न हो। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपकी उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

शिक्षक भर्ती परीक्षा कैसे निकालें?

मेहनत करके, पढ़कर

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.