हमारे बारे में About Us
Cgexam quiz.com बच्चो की सभी परीक्षा की तैयारी के लिये बनाया गया वेबसाइट है इसमें आप ऑनलाइन टेस्ट के माध्यम से नए नए पैटर्न के माध्यम से परीक्षा की तैयारी करा सकते है साथ ही साथ पिछले वर्ष के पुराने प्रश्न पत्र को भी आप पीड़ीएफ के माध्यम से प्राप्त कर सकते है |
इस वेबसाइट को पूरी तरह निःशुल्क रखा गया है जिसमे बच्चे ज्यादा से ज्यादा उपयोग कर परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सके हमारा उद्देश्य बच्चो को ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराना है जिससे बच्चे ज्यादा से ज्यादा सीखे जाने और आगे बढ़े |आशा है कि इस वेबसाइट का ज्यादा से ज्यादा उपयोग कर आप अपने बच्चो को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कराएंगे |
- इस वेबसाइट के माध्यम से आपको सीधे आपके मोबाइल या डेस्कटॉप स्क्रीन में प्रश्नोत्तर को सही विकल्प सहित बच्चे को प्रतियोगिता पेपर के लिए तैयार करवाना। यह जानकारी About us पेज के माध्यम से दे रहे हैं।
- आगे आने वाले समय में हम आपको अन्य प्रतियोगिता परीक्षा जैसे नवोदय विद्यालय , उत्कर्ष परीक्षा, एकलव्य परीक्षा, साथ ही प्रयास भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए बीते हुए वर्षो की प्रश्न और संभावित प्रश्नो की सूची आपको व आपके बच्चे तक उपलब्ध कारवाना ही हमारा लक्ष्य है, इससे आप कही भी रहे गांव हो या शहर आपको आपके मोबाइल के माध्यम से प्रश्नोत्तर उपलब्ध हो जायेगा।
- इस साइट के माध्यम से हम आपको कम समय में विभिन्न और अच्छी-अच्छी जानकारी कम समय में उपलब्ध करवाना साथ ही आपको आपके लक्ष्य तक पहुँचाना ही हमारा उद्देश्य हैं। जो हम एक अनुकूल क्षेत्र तक ही सीमित हो रहे थे , और अब इस वेबसाइट के माध्यम से हम आप सब तक पहुंच रहे हैं। यही हमारा लक्ष्य हैं।
- www.cgexamquiz.com को बनाने का विचार उस समय आया जब पूरा विश्व covid-19 नामक महामारी से लड़ रहा था। इससे हमारा भारत देश भी अछूता नहीं रहा। जिससे छोटे छोटे बच्चो को उनके प्रतियोगिता पेपर की तैयारी के लिए सही मार्गदर्शन नहीं मिल पा रहा था। उसके शिक्षक से जितना जानकारी मिल रहा था, मोबाइल के माध्यम से ही (जैसे व्हाट्सअप इत्यादि माध्यम से ) मिल पा रहा था, और हम भी अपने विद्यालय के बच्चो को बहुत ही काम जानकारी दे पा रहे थे। लेकिन हमने यह अनुभव किया की क्यों न पूरा छत्तीसगढ़ के बच्चो के लिए एक ऐसा पलटफोर्म तैयार किया जाय जो उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद मिल पाए। इसी सोच के साथ मैंने (शेखर दीवान ) शिक्षक श्री लुकेश्वर सिंह ध्रुव और बाबूलाल ध्रुव, एवं अन्य साथी से वार्तालाप करने के बाद उन्होंने सहमति प्रदान किया। इस प्रकार से इस वेबसाइट का निर्माण हुआ।
- हमें इस लिंक के माध्यम से आप फॉलो और बात कर सकते हैं, हमसे जुड़ सकते हैं।
Telegram – https://t.me/cgexamquizhelp
Facebook- https://www.facebook.com/CG-EXAM-QUIZ-107572700981382/?modal=admin_todo_tour
Instagram- https://www.instagram.com/cgexamquiz/
Youtube- https://www.youtube.com/channel/UCyu3An6gP-qevIXjH0w9Vbg
- Contact us – https://www.cgexamquiz.com/p/contact-us.html