Assistant Auditor Previous Year Paper In Hindi & English

इस पेज के माध्यम से आप Assistant Auditor Previous Year Paper In Hindi और English में PDF को डाउनलोड कर सकते हैं। सहायक संपरीक्षक के Exam Pattern और Question Paper Pattern को समझने से Exam Hall में समय की बचत किया जा सकता हैं।

Asst. Auditor Previous Year  | सहायक संपरीक्षक Previous Year Exam Paper

Asst. Auditor Previous Year Paper In Hindi & English | सहायक संपरीक्षक Previous Year Exam Paper Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के CGVYAPAM माध्यम से ज्येष्ठ संपरीक्षक और सहायक संपरीक्षक के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। यदि आप एक ऐसे उम्मीदवार हैं जो Assistant Auditor और Senior Auditor की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके इस परीक्षा के तैयारी के लिए Asst. Auditor Previous Year का Exam Paper, Hindi और English में वर्ष 2013, 2015 और 2018 का, इस वेबसाइट www.cgexamquiz.com के माध्यम से उपलब्ध करा रहे हैं।

सहायक संपरीक्षक Exam के तैयारी को आप एक नई दिशा देना चाहते हैं तो आपको बीते हुए वर्षो में (पुराने प्रश्न पत्र) हुए के Question Paper को ध्यान से एक बार पढ़ना चाहिए।

आइये सबसे पहले कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर नजर डालते हैं-

Exam NameAssistant Auditor
Oraganization NameChhattisgarh State Audit, Nawa Raipur
Post NameAsst. Auditor, Senior Auditor
Exam ModeOffiline
Job LocationChhattisgarh, India
Official Websitewww.vyapam.cgstate.gov.in

Asst. Auditor Exam Pattern or Selection Process

Asst. Auditor Exam में अभ्यर्थियों के बौद्धिक स्तर को परखा जाता हैं। लिखित परीक्षा के बीते कुछ वर्षों को Exam Pattern को देखे तो अधिकतर सवाल में बौद्धिक स्तर व प्रश्नों को घुमावदार दिया जा रहा हैं। आप नीचे PDF को Download करके अच्छे से अध्ययन कर सकते हैं। उससे पहले आइये Selection Process के चरणों को समझते हैं। जो 03 चरण में होते हैं।

#01 प्रथम चरण :- सहायक संपरीक्षा भर्ती परीक्षा में सर्वप्रथम उम्मीद्वार की लिखित परीक्षा कराई जाती हैं। जिससे उम्मीदवार के बौद्धिक स्तर को समझा जाता हैं।

#02 द्वितीय चरण :- लिखित परीक्षा के बाद मेरिट सूची तैयार किया जाता हैं। जिसमे उम्मीदवार दावा-आपत्ति लगा सकता हैं।

#03 तृतीय चरण :- उसके बाद कॉउन्सिलिंग कराई जाती हैं। Counciling के बाद नियुक्ति/Posting किया जाता हैं।
(इस Exam में किसी भी तरह का Interview नहीं रखा गया हैं। सभी प्रकार की नियुक्ति/काउंसिलिंग की कार्यवाही छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा, नवा रायपुर, अटल नगर के अधीन रहता हैं।)

सहायक संपरीक्षक/ज्येष्ठ संपरीक्षक Syllabus or Question Paper Pattern

Subject (विषय)प्रश्नो की संख्या
(No. of Questions)
अंक
(Mark)
समय
(Time)
सामान्य अध्ययन एवं गणित 100 100 03 घंटे
हिंदी 100 100

(Note :- सामान्य अध्ययन के अंतर्गत उम्मीदवार का बुद्धि क्षमता और विश्लेषण क्षमता परिक्षण किया जाता हैं।)

#01 Asst Auditor के Question Paper में सभी प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ होंगे। सभी Questions के चार विकल्प दिए जाते हैं। जिसमे से एक सही विकल्प चुनकर दिए गए OMR Sheet पर काला या नीला स्याही से गोला लगाना होता हैं।

#02 CGVYAPAM द्वारा सहायक/ज्येष्ठ संपरीक्षक के Exam में कुल 200 प्रश्न पूछे जायेंगे। और उनका कुल अंक भी 200 रहेगा। सामान्य अध्ययन और गणित के साथ-साथ हिंदी का प्रश्न पूछा जा सकता हैं।

#03 इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान हैं। यदि आप Question गलत करते हैं तो आपका एक सही उत्तर का एक तिहाई (1/3) अंक काट लिए जायेंगे।

#04 छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा उत्तरशीट का मूल्यांकन का पुनर्गणना या पुनर्मूल्यांकन का प्रावधान नहीं हैं।

Previous Question Paper Of Asst. Auditor in Hindi | सहायक संपरीक्षक के पुराने प्रश्न पत्र

दिए गए डाउनलोड लिंक हम आपको वर्ष 2013, 2015 और 2018 में हुए परीक्षा के Exam Question Paper मुहैया करा रहे हैं। तीनो Paper का Question एक ही PDF में हैं। आप Download करके अच्छे से अध्ययन कर सकते हैं।

Asst. Auditor Question Paper PDF Download In Hindi/English
2013, 2015, 2018
Click Here

Best Book of CGVYAPAM Asst. Auditor & Senior Auditor of Practice Set Book Hindi & English

यदि आप Asst. Auditor & Senior Auditor की तैयारी कर रहे हैं और आप इस Exam के लिए सिरिअस हैं तो हम आपके लिए लाये हैं Best Book of Asst. Auditor & Senior Auditor और Practice Set Book Hindi & English में। इन पुस्तकों के माध्यम से आप अपने परीक्षा की तैयारी को अधिक बेहतर या सटीक बना सकते हैं।

#01 – सामान्य ज्ञान (Lucent’t) :-

#02 – सामान्य ज्ञान सम्पूर्ण अध्ययन 2020 :-

#03 – छत्तीसगढ़ जनरल नॉलेज HR PUBLICATION :-

#04 – गणित (Mathematics) :-

#05 – Best Reasoning Book :-

#06 – Best Hindi Book –

दोस्तों इन सभी पुस्तकों के अध्ययन से आपके बौद्धिक स्तर को बेहतरीन बना सकते हैं।

क्या यहां से Asst. Auditor का प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं?

हाँ, बिलकुल।

यह exam पेपर हिंदी में उपलब्ध हैं?

हाँ, हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम में।

Dear Friens’s हम आपसे यही आशा रखते हैं की आपकी तैयारी अंतिम दिशा में होगा। हम आपको इस पेज के माध्यम से आपको सहायक संपरीक्षक का पुराने वर्षों के PDF को डाउनलोड कर लिए होंगे। तथा उन्हें पुरे ईमानदारी से हल करने का प्रयास जरूर करेंगे। यह PDF आपके आगामी परीक्षा के लिए अधिक से अधिक मददगार होंगे। आपके तैयारी को एक अगल दिशा में ले जाने का महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे।

2 thoughts on “Assistant Auditor Previous Year Paper In Hindi & English”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.