Jawahar Navodaya Vidyalaya Previous Exam Pepar Chhattisgarh

इस पोस्ट के माध्यम से छत्तीसगढ़ में प्रति वर्ष होने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा के तहत तैयारी कर रहे कक्षा 5वीं व 8वीं के विद्यार्थियों के लिए CgExamQuiz.Com के माध्यम से प्रश्नो का पीडीऍफ़ फॉर्मेट उपलब्ध कराना हैं।

Jawahar Navodaya Vidyalaya Exam Question paper

Contents

Jawahar Navodaya Vidyalaya Previous Year Exam Question Paper Hindi & English | जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा प्रश्न पत्र Download PDF

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Jawahar Navodaya Vidyalaya में हुए Previous Year Exam का Question Paper आपको Hindi & English देखने को मिलेगा। जिसे आप अपने मोबाइल में PDF Download करके आने वाले Exam की तैयारी भलीभांति कर सकते हैं।

आप जवाहर नवोदय विद्यालय की तैयारी गंभीरता पूर्वक कर रहे हैं तो आपको हर वर्ष होने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा के Question Pattern और गत वर्ष हुए परीक्षा के प्रश्न पत्रों को ध्यान से अध्ययन करना चाहिए। ताकि प्रश्न को बनाने में ज्यादा समय ना लगे। हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको Jawahar Navodaya Vidyalaya Previous Year Exam Question Paper Hindi & English Format में PDF के माध्यम से Download करने के लिए उपलब्ध करा रहे हैं। आप नीचे Scroll करके Download कर सकते हैं। आइये देखते हैं इस परीक्षा की कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां-

परीक्षा का नाम जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा
Jawahar Navodaya Vidyalaya Entress Exam
सीटों की संख्या जिलेवार जारी की जाती हैं।
परीक्षा का माध्यम हिंदी /अंग्रेजी
योग्यता 5वीं/8वीं उत्तीर्ण या अध्ययनरत
कुल अंक 100
कुल प्रश्न 80
मूल शर्ते छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य हैं।
वेबसाइट https://navodaya.gov.in/nvs/en/Home1

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में नियम शर्ते, चयन प्रक्रिया व पाठ्यक्रम | Selection Process in Navodaya Vidyalaya Entress Exam

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में कुछ नियम एवं शर्तों को पालन करना बहुत ही आवश्यक हैं। आइये देखते हैं –

  • #01 – इस परीक्षा में चयन होने के लिए विद्यार्थी को छत्तीसगढ़ की मूल निवासी होना आवश्यक हैं जिसके लिए निवास प्रमाण पत्र आवश्यक हैं।
  • #02- इस परीक्षा में भाग लेने के लिए 09 से 13 वर्ष की उम्र होना आवश्यक हैं।
  • #03- इस परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी यदि ग्रामीण क्षेत्र से आवेदन कर रहा हैं तो उसे कक्षा 3 से कक्षा 5 तक किसी भी ग्रामीण स्कूल में ही पढाई कर रहा होना चाहिए। JNV समिति के अनुसार एक भी दिन उसने किसी शहरी क्षेत्र में कक्षा तीसरी से पांचवी तक पढाई की हैं तो वह शहरी क्षेत्र में आएगा।
  • #04- किसी भी क्षेत्र अर्थात जिले में 75% सीटें ग्रामीण क्षेत्र व 25% सीटें शहरी क्षेत्र के लिए होता हैं।
  • #05- यह परीक्षा 20 भाषाओँ में आयोजित होता हैं।

For More Information to Click Here – JNV Guidelines


परीक्षा पैटर्न – कक्षा 6 में प्रवेश लेने वाले बच्चो का कुल अंक 100 का होगा। जिसमे भाषा, गणित, व मानसिक योग्यता से कुल 80 प्रश्न पूछा जाता हैं।

उसी प्रकार कक्षा 9 में प्रवेश हेतु कुल अंक 100 का होगा। जिसमे भाषा, गणित, व मानसिक योग्यता से कुल 80 प्रश्न पूछा जाता हैं।

Exam. Papers of JNVST  Class-VI
SubjectTimeWeightage
मानसिक योग्यता 60 मिनट 50%
गणित 30 मिनट 25%
भाषा 30 मिनट 25%

चयन प्रक्रिया (Selection Process) – Class 6th के बच्चो का मेरिट लिस्ट जिले से जारी होगा। जो अलग-अलग जिले से अलग-अलग होता हैं। जो बच्चो के Cutoff Mark के द्वारा तय की जाती हैं।

Download PDF in Jawahar Navodaya Vidyalaya Entress Exam Class 6th | जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा डाउनलोड पीडीऍफ़ कक्षा 6वीं हेतु

नीचे 2017 से 2021 में हुए Exam की पीडीऍफ़ के साथ मॉडल प्रश्न पत्र भी Available करा रहे हैं। जिसे आप Download करके गंभीरता पूर्वक अध्ययन कर सकते हैं।

Categary (Year)Download PDFModel Answer
2022Download PDFClick Here
2021Download PDFClick Here
2020Download PDFClick Here
2019Download PDFClick Here
2018Download PDFClick Here
2017Download PDFClick Here
2016Download PDFClick Here

Download PDF in Jawahar Navodaya Vidyalaya Entress Exam Class 9th | जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा डाउनलोड पीडीऍफ़ कक्षा 9वीं हेतु

नीचे 2010 से 2021 में हुए Exam की पीडीऍफ़ के साथ मॉडल प्रश्न पत्र भी Available करा रहे हैं। जिसे आप Download करके गंभीरता पूर्वक अध्ययन कर सकते हैं। Download Jawahar Navodaya Vidyalaya Exam Question paper.

Category (Year)Download PDF
2021Click Here
2020Click Here
2017Click Here
2016Click Here
2015Click Here
2014Click Here
2013Click Here
2012Click Here
2011Click Here
2010Click Here

1 thought on “Jawahar Navodaya Vidyalaya Previous Exam Pepar Chhattisgarh”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.