CG PET Previous Year Question Paper Hindi and English

CG PET Entress Exam छत्तीसगढ़ राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेने का एकलौता एग्जाम हैं, जिसके सहायता से आप सरकारी और गैर-सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में अपनी रैंक के अनुसार प्रवेश ले सकते हैं।

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको CG PET Previous Year Question Paper, Hindi & English फॉर्मेट में PDF Download Link उपलब्ध करा रहे हैं। जिससे आप अपनी तैयारी को और भी बेहतरीन कर सकें। इसके अलावा हम इस परीक्षा के Online Application, Last Date, Exam Date, Syllabus जैसे अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

Previous Year Question Paper of CG PET Thumbnail Image

CG PET | Chhattisgarh Pre. Engineering Test | छत्तीसगढ़ प्री इंजीनियरिंग टेस्ट

Hello Friends, आप CG Pre. Engineering Test Entrance Exam छत्तीसगढ़ व्यापम (CG VYAPAM) द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेजों में भर्ती पूर्व लेने वाला एग्जाम हैं। जितना अच्छा आपका Entrance Exam का रैंक रहेगा उतना अच्छा शासकीय और निजी इंजीनियरिंग कॉलेज मिलने का अवसर प्राप्त होगा।

Chhattisgarh Pre. Engineering Test Important Details –

परीक्षा का नाम CG PET
OraganizerCG VYAPAM
परीक्षा का माध्यम ऑफलाइन
कुल अंक & प्रश्न 150
परीक्षा का माध्यम हिंदी & अंग्रेजी
परीक्षा का समय 3 घंटे
परीक्षा फीस निःशुल्क (Cg State Candidate)
आवेदन भरने की प्रारम्भ तिथि N/A
आवेदन भरने की अंतिम तिथि N/A
आवेदन त्रुटि सुंदर तिथि N/A
परीक्षा दिनांक N/A
Official Websitehttps://vyapam.cgstate.gov.in/
Contact HelpDesk CGVYAPAMhelpdesk.cgvyapam@gmail.com
0771-2972780
Mob – 8269801982
( Sun to Shut. 10:00 AM to 5:00 PM)

CG PET 2023 Admission Process

Check CG PET 2023 Admission Process

CG PET 2023 Admission Process infograpics

Chhattisgarh Pre. Engineering Test Valuable Tips

दोस्तों इस प्रवेश परीक्षा को दिलाने से पहले हम आपको कुछ प्रमुख सलाह देना चाहेंगे, जिससे की आपका परीक्षा अच्छे अंको से निकल जाएँ।

  • पढाई की शुरुवात में सभी विषय कठिन महसूस होने लगता हैं, इसलिए आप जब भी पढाई की शुरुवात करें, अपने आत्मविश्वास के साथ पढाई शुरू करे।
  • परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम को अच्छे से समझकर परीक्षा की तैयारी करें।
  • 2 से 3 महीना पहले से ही अपनी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर लेवें। अपनी रूचि के विषय को पहली प्राथमिकता दे। कठिन लगने वाले विषयों को बाद में।
  • परीक्षा हॉल में पहले सरल प्रश्नों को हल करे, चाहे वह किसी भी सेक्शन की क्यों ना हो, बाद में अन्य प्रश्नों को।

Cg PET Previous Year Question Paper in Hindi & English PDF Download

छत्तीसगढ़ इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा को आप गंभीरता पूर्वक तैयारी कर रहे हैं, आगे आने वाले समय में आप अच्छे महाविद्यालय में अध्ययन करना चाह रहे हैं, तो आपको बीते वर्ष की परीक्षा के सवालों को समझना आवश्यक हैं। उसके पैटर्न, पाठ्यक्रम को जानना बहुत जरुरी हैं। इन सब जानकारी के अभाव में कोई भी परीक्षार्थी मेरिट नहीं ला सकता हैं।

इसी चीज को देखते हुए हमारी टीम ने आपके लिए Previous Year Exam Question Paper Chhattisgarh PET हिंदी और इंग्लिश फॉर्मेट में PDF उपलब्ध करा रहे हैं। नीचे आपको बीते कुछ वर्षो के प्रश्न पत्र देखने को मिलेगा, जिसे आप 1 Click में Download कर अध्ययन कर सकते हैं।

CategorPDFAnswer Key
Cg Pet Question Paper 2022Download PDFDownload
Cg Pet Question Paper 2021Download PDFDownload
Cg Pet Question Paper 2019Download PDFDownload
Cg Pet Question Paper 2018Download PDFDownload

Chhattisgarh PET Syllabus, Exam Pattern, and Selection Process

Exam Pattern की बात करे तो CGPET Exam में 10th से 12th तक के रसायन, भौतिकी और गणित विषयों के प्रश्नो को पूछे जाते हैं। जिसमे अलग-अलग विषयों के पाठ्यक्रम निर्धारित की जाती हैं। 150 प्रश्नो की श्रृंखला में कुल 150 अंक निर्धारित होती हैं, इसमें किसी भी प्रकार की ऋणात्मक अंक नहीं होता हैं।

Syllabus of CG PET

तीनो विषयों में इन सेक्शन से सवाल पूछे जा सकते हैं –

  • PHYSICS –
    Measurement, Kinematics, Force & Laws of Motion, Work Energy & Power, Rotational Motion and Moment of Inertia, Gravitation, Properties of Solids and Fluids, Heat & Thermodynamics, Waves, Light, Magnetism, Electrostatics, Current Electricity, Effect of Electric Current, Electromagnetic Induction and Ulternating Current, Electron, Photon, and Radio-Activity, Semiconductor.
  • Chemistry (Physical Chemistry) –
    Atomic Structure, Chemical Bond, Solutions, Solid State, Nuclear Chemistry, Chemical Equilibrium, Ionic Equilibrium, Thermochemistry and Thermodynamics, Chemical Kinetics, Electrochemistry, and Surface Chemistry.
    Inorganic Chemistry – Principles of Metallurgical Operations, Chemical Periodicity, Comparative Study of Elements, Transitions Metals, Co-Ordination Compound, Chemical Analysis.
    Organic Chemistry – Chemistry of Hydro Carbon, Organic Compounds Based On Functional Group Containing Nitrogen, Organic Compounds Containing Organic Oxygens, Chemistry in Daily Life, Biomolecules.
  • Mathematics –
    Algebra, Trigonometry, Co-Ordinate Geometry of Two Dimensions, Vector Algebra, Differential Calculus, Integral Calculus, Differential Equations, Statistics, Numerical Methods, Information Technology.

Scheme of Examination –

SubjectNo. of QuestionTotal Marks
Physics5050
Chemistry5050
Mathematics5050
Total150150
Time3 Hours

CG Pre Engineering Test का Selection Process मेरिट के आधार पर किया जाता हैं। जिसका सबसे अच्छा नंबर उसको उतना अच्छा कॉलेज।

CGPET 2023 Criteria & Eligibility

CGPET 2023 की परीक्षा में 12वीं पास अभ्यर्थी या जो कक्षा 12वीं में विज्ञान या गणित विषय लेकर अध्ययन कर रहे हैं। वह इस परीक्षा में एप्लीकेशन भर सकते हैं। इसके अलावा सामान्य केटेगरी के अभ्यर्थी को 12वीं में 45% और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को न्यूनतम 40% लाना अनिवार्य हैं।

Chhattisgarh Engineering College List

Chhattisgarh का बेहतरीन इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में Goverment Engineering College, Raipur जैसे कॉलेज शामिल हैं। Collegesearch.in में आपको छत्तीसगढ़ की College की सूची आपको मिल जाएगी।

Cg PET 2023 Online Application & Admit Card

CG PET 2023 का Online Application और Admit Card छत्तीसगढ़ व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ मिलेगी।

महत्वपूर्ण लिंक –

CG PET 2023 Application Form LinkCg Vyapam
CG PET 2023 Admit Card LinkAdmit Card
CG PET 2023 Answer Key LinkModel Answer Key
CG PET 2023 Result LinkResult Link
CG PET 2023 Cousilling LinkN/A
CG PET Full Form?

Chhattisgarh Pre. Engineering Test.

Minimum Qualification for appearing in CG PET Exam?

12th Pass (PCM or PCB Subject)

Official Website for Online Application Form?

CG VYAPAM.

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.