Hello Friend’s आप यदि CGVYAPAM मंडी निरीक्षक, संपरीक्षक, परियोजना क्षेत्रपाल, वन रक्षक या फिर CGPSC प्रिलिम्स जैसे बहुत ही Compitative Exam’s की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपके लिए लाये हैं, इस वर्ष 2021 का Current Affair’s 2021. Mock Test के लिए नीचे Page को स्क्रॉल कीजिये।
Chhattisgarh Current Affairs 2021 | छत्तीसगढ़ घटना चक्र 2021
Chhattisgarh Current Affairs 2021 में बीते हुए वर्ष /माह की कुछ Selective प्रश्नों को Quiz/Mock Test के माध्यम से आपके सामने रखे हैं।
इस प्रश्नों की श्रंखला में जो हाल-फिलहाल घटित हुई समसामयिक घटनाओं को प्रश्न के रूप में बनाकर आपके बीच प्रस्तुत कर रहे हैं।
जिसमे आप Mock Test के माध्यम से अपनी तैयारी को कही पर भी रहकर, काम करते-करते कर सकते हैं। आपको एक इंटरनेट चलित मोबाइल के माध्यम से, कही भी, Access करके जानकारी एकत्रित कर अपने Current Affairs 2021 की Knowledge को आगे बढ़ा सकते हैं।
Mock टेस्ट के लिए Page को नीचे Scroll करते जाए। वहां पे आपको कुछ भागों में विभाजित इस वर्ष (2021) की घटनाओ का प्रश्न मिलेगा। जिसे Solve करके अपने Exam’s की तैयारी को आगे बढ़ा सकते हैं।
छत्तीसगढ़ घटना चक्र 2021 लिंक
CG Current Affair’s/Mock Test Part – I | Click Here |
CG Current Affair’s /Mock Test Part – II | Click Here |
CG Current Affair’s /Mock Test Part – III | Click Here |
CG Current Affair’s /Mock Test Part – IV | Click Here |
Sylebas Of CGVYAPAM Exams
इस पेज में आपको छत्तीसगढ़ से जुडी Current Affairs को ही बताया जा रहा हैं। क्योंकि इस वर्ष 2021-22 में होने वाले सभी Exams में छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान और छत्तीसगढ़ घटना चक्र 2021 से जुडी हुई बहुत सारे Questions आने की सम्भावनाये हैं।
अभी जैसे CGPSC प्री परीक्षा, मंडी निरीक्षक, सहायक परियोजना क्षेत्रपाल, क्षेत्रपाल रक्षक, परियोजना अधिकारी जैसे अन्य महत्वपूर्ण परीक्षाओं में इस प्रकार की प्रश्न आने की अधिक सम्भावनाये रहती हैं।
(मंडी निरीक्षक 2015 की प्रश्नो के जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।)
तो हमने इस पेज में छत्तीसगढ़ से जुडी अन्य घटना चक्र 2021 को Mock Test के रूप में जोड़ने का प्रयास कीजिये। एवं इस पोस्ट को अधिक से अधिक मात्रा में Whatsapp, Facebook जैसे Social Media में Share कीजिये। अपने दोस्तों को भेजिए। ताकि वह भी अपने आने वाले Exam में अच्छी Score कर पाए।
Disclaimer – इस Quiz में बनाया गया प्रश्नो के उत्तर विशेष सोर्स से ढूंढा हुआ हैं। आप चाहे तो इसे Cross चेक कर सकते हैं। इस प्रश्न का उत्तर घटना चक्र के अनुसार सही हैं। गर गलत पाया जाता हैं तो हमारा कोई उत्तरदायित्व नहीं हैं, क्योंकि वर्तमान घटना में सभी का उत्तर सही हैं , समय के साथ परिवर्तन हो सकता हैं। उत्तर गलत होने की स्थिति में आप हमें Comment Box में बता सकते हैं।