Cg Current Affair’s 30 Questions Part-III

Dosto, यह भाग current affair’s chhattisgarh 2021 का तीसरा भाग हैं। इस भाग में आप नियुक्ति और महत्वकांक्षी योजनाओ से जुडी समसायिक घटनाओ का Quiz/Mock Test दिलाएंगे।

अभी CGVYAPAM द्वारा होने वाले मंडी निरीक्षक, संपरीक्षक, परियोजना अधिकारी, क्षेत्रपाल, CGPSC प्रारंभिक papre में पूछे जाने वाले IMP प्रश्न हैं। इस खंड में भी 30 प्रश्नो को जगह दी गई हैं- BEST OF LUCK

15
Created on
current affair's lobo

Cg Current Affair’s 30 Questions Part-III

Cg Current Affair’s 30 Questions Part-III (This Quiz Is a Cg Current Affair's Part III)

1 / 30

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायलय के कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश प्रशांत कुमार मिश्रा को किस राज्य के उच्च न्यायलय का न्यायधीश नियुक्त किया गया है-

2 / 30

12 अक्टूबर को राज्य्पाल अनुसुइया उइके ने न्यायमूर्ति  गोस्वामी को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायलय के मुख्य न्यायधीश पद की शपथ दिलाई। अरूप कुमार गोस्वामी छत्तीसगढ़ उच्च न्यायलय के किस क्रम के चीफ जस्टिस हैं-

3 / 30

छत्तीसगढ़ राज्य के 12वे मुख्य सचिव के रूप में कीन्हे नियुक्त किया गया हैं-

4 / 30

महात्मा गाँधी की ग्राम स्वराज की संकल्पना को अक्षुण्ण रखने के लिए छत्तीसगढ़ के किस स्थान में वर्धा की तर्ज पर सेवा-ग्राम की स्थापना की जाएगी-

5 / 30

हाल ही में छत्तीसगढ़  के पूर्व सांसद रमेश बैस को किस राज्य का राजयपाल नियुक्त किया गया हैं -

6 / 30

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 14 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के राजकीय गमछे का लोकार्पण किया, इस गमछे की चौड़ाई तथा लम्बाई क्रमशः हैं -

7 / 30

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस 2021 के अवसर पर प्रदेश में कितने नए जिले तथा तहसील बनाने की घोषणा की गई हैं-

8 / 30

प्रदेश का कौन सा प्रस्तावित जिला किसी दूसरे राज्य की सीमा को स्पर्श नहीं करेगा।

9 / 30

दिसम्बर 2020 में राज्य शासन द्वारा नवा-रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया -

10 / 30

छत्तीसगढ़ में अन्य पिछड़ा वर्ग व आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का सर्वेक्षण कब शुरू किया गया-

11 / 30

प्रदेश में किस अभियान के तहत दोष सिद्ध बंदियों को जेल से रिहा किया जाता हैं।

12 / 30

हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ के किस जिले को नक्सल प्रभावित जिला घोषित किया गया हैं-

13 / 30

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य स्वच्छ एंथम "स्वच्छ बने हैं छत्तीसगढ़ हा, छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया" जारी किया। इस एंथम के गायक कौन हैं-

14 / 30

राज्य शासन द्वारा पुलिस अकादमी चंदखुरी का नामकरण किया गया है-

15 / 30

हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही किस योजना को छत्तीसगढ़ लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2011 के अंतर्गत शामिल किया गया हैं-

16 / 30

विश्व की सबसे बड़ी स्वच्छता प्रतियोगिता 2021 में, छत्तीसगढ़ को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ-

17 / 30

67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार समारोह में छत्तीसगढ़ की किस फिल्म को राष्ट्रीय पुरुस्कार से नवाजा गया हैं-

18 / 30

छत्तीसगढ़ के किस सांसद को संसद रत्न अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया हैं-

19 / 30

बेहतर पुलिसिंग के लिए छत्तीसगढ़ के किस जिले के तत्कालीन SP संतोष सिंह का चयन IACP आवार्ड 2021 के लिए किया गया हैं-

20 / 30

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के किस शिक्षक को राष्ट्रीय शिक्षक पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है-

21 / 30

हाल ही में उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा और मरीजों की बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए छत्तीसगढ़ के कितने स्वास्थ्य केंद्र को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक (NQAS) प्रमाण पत्र प्रदान किया गया हैं-

22 / 30

सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेन्ट द्वारा जारी Is Of Index 2020 में छत्तीसगढ़ के किस शहर को सुशासन में दूसरा मिला-

23 / 30

नीति आयोग द्वारा जारी सतत विकास लक्ष्य (SDG) इंडिया इंडेक्स और डैशबोर्ड 2020-21 के अनुसार छत्तीसगढ़ को किस श्रेणी में रखा गया हैं -

24 / 30

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा आयोजित ऑनलाइन कला महोत्सव की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए एकड़ वादन शास्त्रीय संवर्ग में छत्तीसगढ़ को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ हैं-

25 / 30

वर्ष 2021 के लिए भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के, कितने पुलिस को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया हैं-

26 / 30

महात्मागांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 में लक्ष्य से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने में देश में कौन सा स्थान रहा-

27 / 30

इंस्पायर अवार्ड मानक योजना 2021 में छत्तीसगढ़ को देश में कौन सा स्थान प्राप्त हुआ-

28 / 30

केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा नगर निगम कार्य प्रदर्शन सूचकांक (MPI) 2020 के अनुसार छत्तीसगढ़ के कितने शहरों को टॉप-10 मिला हैं -

29 / 30

प्रतिष्ठित अखबार INDIAN EXPRESS के अनुसार, छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को देश के सौ ताकतवर हस्तियों में कौन से नंबर पर रखा गया हैं-

30 / 30

छत्तीसगढ़ सरकार की किस महत्वाकांक्षी योजना को "स्कॉच गोल्ड अवार्ड" से सम्मानित किया गया हैं-

Your score is

The average score is 22%

0%

Thank you For Attempted 2021 Current Affairs . Machate Raho

आपने कितने नंबर पाए उसे comment box में भी लिखकर छोड़ सकते हैं. जिससे की अन्य Student’s को Motivation मिल सके।
Chhattisgarh Current affairs 2021 other part

Mandi Nirikshak Previous Year 2015 Mock TestClick Here
Cg Current Affair Mock Test – I Click Here
Cg Current Affair Mock Test – II Click Here
Cg Current Affair Mock Test – IV Click Here

1 thought on “Cg Current Affair’s 30 Questions Part-III”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.